प्रभु इन कुत्तों पर भी दया करना

जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ़्रांसिस के उत्सव पर कैथोलिक ईसाई हर साल अक्तूबर के पहले रविवार को अपने पालतू जानवरों को आशीर्वाद दिलवाने चर्च में लाते हैं.

जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, सेंट फ़्रांसिस ऑफ़ असीसी के उत्सव पर मनीला, फ़िलिपींस में लोग अपने पालतू जानवरों को आशीर्वाद दिलवाने चर्च में लाते हैं.
जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, कैथोलिक ईसाई हर साल अक्तूबर के पहले रविवार को अपने पालतू जानवरों और पौधों को आशीर्वाद दिलवाने चर्च में लाते हैं.
जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, मनीला के चर्च में ईसाई धर्मावलंबियों के जानवरों पर पवित्र जल का छिड़काव किया जा रहा है.
जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, सेंट फ़्रांसिस के उत्सव में लोग अपने हर तरह के जानवर को लेकर आए.
जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, मनीला के ही मालेटे चर्च में फ़ादर लियो डिसरॉर दो पालतू कुत्तों पर पवित्र जल का छिड़काव कर रहे हैं.
जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, यह त्योहार जानवर और इंसान के बीच रिश्तों को मान्यता और महत्व प्रदान करता है.
जानवरों के संरक्षक असीसी के संत फ्रांसिस
इमेज कैप्शन, प्राकृतिक चक्र में हर जानवर की महत्वपूर्ण भूमिका है. मनीला के चर्च में अपने पालतू सांप पर पवित्र जल का छिड़काव करवाता एक श्रद्धालु.