केंद्रीय मंत्रिमंडल के तेलंगाना बनाने के फैसले के बाद संयुक्त आंध्र के समर्थक इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए.
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को गुरुवार को मंत्रिमंडल समूह मंज़ूरी दे दी.
इमेज कैप्शन, इस प्रस्ताव के अनुसार हैदराबाद अगले 10 सालों तक तेलंगाना और सीमांध्र की संयुक्त राजधानी होगी.
इमेज कैप्शन, इस फैसले के बाद आंध्र प्रदेश के कई संगठनों ने अनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किए.
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी शनिवार से तेलंगाना के ख़िलाफ़ अनशन करेंगे.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म अभिनेता से नेता बने और केंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने भी अपना इस्तीफ़ा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है.
इमेज कैप्शन, गुंटूर से कांग्रेसी सांसद संबा शिवाराव ने भी तेलंगाना मुद्दे पर इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दिया है.
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश सरकार के आंध्र समर्थक कर्मचारियों ने तटीय आंध्र और रायलसीमा के लोकसभा सांसदों के घरों के बाहर प्रदर्शन किया.
इमेज कैप्शन, भाजपा ने कहा है कि सरकार तेलंगाना के गठन संबंधी विधेयक को संसद में लाती है तो वह उसका समर्थन करेगी.
इमेज कैप्शन, कांग्रेस के सांसद एल राजगोपाल ने पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाने का फ़ैसला लिया है.