दुनिया की 'सर्वश्रेष्ठ टैक्सी'

किसके मुताबिक़ एम्बैसडर कार 'टोपी वाले गेंदबाज़' की तरह दिखती है, जिसे पहियों के ऊपर रख दिया गया हो. साथ में जानिए एम्बैसडर की दूसरी ख़ूबियाँ.

एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, बीबीसी के कार्यक्रम टॉप गियर ने जुलाई में भारत की हिंदुस्तान एम्बैसडर टैक्सी को दुनिया की बेहतरीन टैक्सी का ख़िताब दिया था. ऐसी ज्यादातर टैक्सियाँ आपको कोलकाता में देखने को मिलेंगी. (फोटो: रॉनी सेन)
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस लोकप्रिय कार्यक्रम ने एक परंपरागत कार रेस में टैक्सियों को मुक़ाबले के लिए उतारा, जहाँ ड्राइवर अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ने के लिए जुनून की हद तक जा सकते थे.
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, लंदन के टेलीग्राफ़ ने टॉप गियर शो की समीक्षा करते हुए लिखा कि लंदन की ब्लैक कैब कहीं से भी भारत की एम्बैसडर टैक्सी का मुक़ाबला नहीं कर सकी.
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, लेकिन भारत की बात करें तो पीले रंगों वाली एम्बैसडर टैक्सी के दिन अब लदने लगे हैं. बिक्री घट रही है और बाज़ार में अधिक आधुनिक कारें अपना वर्चस्व क़ायम कर रही हैं.
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, वर्ष 2012-13 के दौरान एम्बैसडर कार बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर कंपनी केवल 3,390 कारें ही बेच सकीं और उसे भारी नुक़सान हुआ.
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, एम्बैसडर का पहला मॉडल 1948 में तैयार हुआ था, जो ब्रिटिश मॉडल मॉरिस ऑक्सफ़ोर्ड पर आधारित था.
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, भारत में बीबीसी के संवाददाता रह चुके मार्क टली का कहना है कि उन्होंने हमेशा एम्बैसडर को काफ़ी भरोसेमंद पाया.
एम्बैसडर कार
इमेज कैप्शन, टली उम्मीद जताते हैं कि एम्बैसडर की "गेंदबाज़ी" जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि "मैं गेंदबाज़ी इसलिए कह रहा हूं क्योंकि घुमावदार एम्बैसडर को देखकर मुझे हमेशा गेंदबाज़ की टोपी की याद आती है, जिसे पहियों पर रख दिया गया हो."