'वी लव मंडेला'

दक्षिण अफ़्रीका की आज़ादी के नायक मंडेला कई कलाकारों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं. देखिए मंडेला से प्रेरित कुछ शानदार कलाकृतियां.

द लास्ट सपर - डीन साइमन
इमेज कैप्शन, वी लव मंडेला, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से प्रेरित कलाकृतियों की नई प्रदर्शनी है. इसे लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा. डीन साइमन की इस कृति में, जो ईसा के लास्ट सपर की पुनर्रचना है, मंडेला गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के साथ बैठे हैं.
बाएं सूसन वूल्फ की मंडेलाज़ साइन और दूसरी ओर वेलाफ़ी ज़िम्बा की नेल्सन मंडेला - 'लुकिंग टू द फ़्यूचर'
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें कई तरह की हैं, सूसन वूल्फ की मंडेलाज़ साइन से लेकर कई तरह की सतहों पर बनी तस्वीरें. सोवेतो में जन्मे वेलाफी ज़िम्बा अपने काम के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं.
डीन साइमन की फोरसाइट एंड हिंडसाइट
इमेज कैप्शन, डीन साइमन की ये दूसरी कृति उनके अति यथार्थवादी काम का दूसरा उदाहरण है, इसे उन्होंने हाथ से ग्रैफाइट पर बनाया है.
बाएं रिचर्ड स्टोन की मिस्टर नेल्सन मंडेला और रेंकाडी डेनियल मोसाको की मंडेला द ग्लोबल आइकन
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में ब्रितानी कलाकार रिचर्ड स्टोन की बनाई मशहूर कलाकृति की एक प्रतिकृति (बाएं) भी है. दूसरी कृति रेंकाडी डेनिएल मोसाको की है.
ज़पिरो की हूज़ द लिटिल ओल्ड लेडी
इमेज कैप्शन, ज़पिरो दक्षिण अफ़्रीका के बड़े कार्टूनिस्टों में से हैं. उनके कार्टून दक्षिण अफ़्रीकी अख़बारों, द मेल और गार्डियन में प्रकाशित हुए हैं.
लोरेन होड्स की कृति ट्री ऑफ़ लाइफ़
इमेज कैप्शन, पहले ये प्रदर्शनी मंडेला की ख़राब सेहत की वजह से कई बार टली है लेकिन अब नेल्सन मंडेला फाउंडेशन की इच्छा के मुताबिक अब इसका कार्यक्रम रखा गया है.
नेल्सन मंडेला और उनकी पत्नी ग्रेका मशेल
इमेज कैप्शन, ये प्रदर्शनी नेडबैंक प्राइवेट वेल्थ ने प्रायोजित की है. मध्य लंदन के ट्रैफलगर स्क्वेयर में 3 से 16 अक्टूबर तक ये प्रदर्शनी जारी रहेगी. www.welovemandela.com