.. वो निकले हज़ारों साल बाद

पिछले कुछ दशकों में मध्य आयरलैंड के दलदल से ऐसे युवाओं के सरंक्षित शव मिले हैं जो पुरातत्वविदों के अनुसार राजा रहे थे.

ओल्ड क्रोगैन मैन, बीबीसी
इमेज कैप्शन, क्रोगैन के एक बुजुर्ग, जिसे ओल्ड क्रोगैन मैन के नाम से जाना जाता है, का दलदल में सरंक्षित शव 2003 में मिला था. उसकी मृत्यु वर्ष 362 ईसा पूर्व से 175 ईसापूर्व के बीच हुई थी. (कुछ तस्वीरें विचलित कर सकती हैं.)
ओल्ड क्रोगैन मैन का हाथ, बीबीसी
इमेज कैप्शन, साफ़ सुथरे हाथों को देखकर लगता है कि ओल्ड क्रोगैन मैन को शारीरिक श्रम की आदत नहीं थी. विशेषज्ञों का मानना है कि उसकी दर्दनाक मौत हुई जो बहुत सारे घूसे-लात मारे जाने से, चाकू से गोदे जाने से हुई. उसके धड़ को भी बीच में से काट दिया गया था.
क्लोनीकेवन मैन, बीबीसी
इमेज कैप्शन, क्लोनीकेवन मैन भी 2003 में ही मिला था. माना जाता है कि यह भी करीब 2500 साल पुराना होगा. उसकी भी मृत्यु भी हिंसात्मक रही थी. उसके सिर पर तीन बार कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया था और आंतें निकाल ली गई थीं.
क्लोनीकेवन मैन, बीबीसी
इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों काो उसके सिर में एक किस्म का देवदार का तेल मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि यह तेल फ्रांस या स्पेन से मंगाया गया होगा.
लाओस के देहात में स्थित कैशेल दलदल, बीबीसी
इमेज कैप्शन, लाओस के देहात में स्थित कैशेल दलदल में सबसे ताज़ा अवशेष 2011 में मिले हैं.
लाओस के देहात में स्थित कैशेल दलदल
इमेज कैप्शन, इस दलदल में बड़े पैमाने पर बड़ी मशीनों एक ख़ास किस्म की घास, पांस, की खेती की जा रही है.
कैशेल मैन, बीबीसी
इमेज कैप्शन, कैशेल में मिला व्यक्ति बहुत दबा हुआ है और उसके शरीर के कई अंग गायब हैं. कार्बन डेटिंग तकनीक से यह लगता है कि यह 4000 साल पुराना है.
कैशेल मैन, बीबीसी
इमेज कैप्शन, पांस के नीचे इतने लंबे वक्त तक दबे रहने के बावजूद शरीर के कुछ अंग, जैसे की रीढ़ की हड्डी, साफ़ दिखाई देती है.
कैशेल मैन की बांह, बीबीसी
इमेज कैप्शन, एक बांह में किसी तलवार या कुल्हाड़ी के प्रहार का गहरा निशान साफ़ दिखता है.
कैशेल मैन का हाथ, बीबीसी
इमेज कैप्शन, हालांकि शव का कार्बन डेट तकनीक से परीक्षण किया जा चुका है लेकिन उसके बारे में और जानने के लिए दूसरे वैज्ञानिक परीक्षण भी किए जा रहे हैं.