अब जेल में सौंदर्य प्रतियोगिता

लातिन अमरीकी देश कोलंबिया की एक महिला जेल में ख़ास सौंदर्य प्रतियोगिता हुई. इसमें जेल की सभी क़ैदियों ने हिस्सा लिया.

जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, लातिन अमरीकी देश कोलंबिया की राजधानी बोगोटा की एल बुएन पास्टर महिला जेल में ख़ास सौंदर्य प्रतियोगिता हुई. इसमें जेल की महिला क़ैदियों ने हिस्सा लिया.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, डैनली क्युनोजेज नशीली दवा की तस्करी के जुर्म में सात साल की सज़ा काट रही हैं. वे भी प्रतियोगिता में सज-धजकर आईं थीं.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, कोलंबिया की इस जेल में हर साल सितंबर में यह प्रतियोगिता आयोजित होती है. इसमें यहां के क़ैदी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता के दौरान कई क़ैदी महिलाओं ने अनूठी पोशाक पहनी हुई थीं. इनमें इलाक़ाई संस्कृति की झलक देखने को मिली.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, यह आयोजन सज़ायाफ़्ता महिला क़ैदियों को तनाव भुलाने का मौका देता है. इस मौक़े पर हर कोई अपने तरीक़े से सजता-संवरता है.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 18 साल से हो रहा है और इसके जजों में देश की मशहूर टीवी हस्तियां और सेलिब्रिटी शामिल होते हैं.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, जेल में तक़रीबन दो हजार महिला क़ैदी रहती हैं और इनमें से ज़्यादातर नशीले पदार्थों की तस्करी के जुर्म में सज़ा काट रही हैं.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता के दौरान एक ख़ास किस्म की परेड का भी आयोजन होता है. इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं.
जेल, सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला क़ैदी, नशीली दवा, तस्करी
इमेज कैप्शन, जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी भी इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं. वे भी कैमरे में तस्वीरें क़ैद करने से नहीं चूके.