शाहरुख़, माधुरी, जूही और रोमांस के रंग.....

यश चोपड़ा अभिनेत्रियों को पर्दे पर बेहद खूबसूरती से पेश करने के लिए जाने जाते थे. उनके जन्म दिन के मौके पर एक फ़ैशन शो रखा गया जिसमें माधुरी, जूही, श्रीदेवी और रेखा ने शाहरुख़ के साथ रोमांस के रंग रैंप पर बिखेरे.

यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, यश चोपड़ा के जन्मदिन के मौक़े पर मुंबई में एक फ़ैशन शो का आयोजन किया गया. इस दौरान यशराज की फ़िल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्रियां भी मौजूद थीं.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, यश चोपड़ा को उनकी रोमैंटिक फ़िल्मों के लिए याद किया जाता है. उनकी फ़िल्मों में रोमांस एक अहम हिस्सा रहा है. अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और माधुरी दीक्षित ने अपने ही अंदाज़ में यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, जूही चावला ने फ़िल्म ‘डर’ के गाने ‘जादू तेरी नज़र’ पर परफ़ॉर्म किया. फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान भी समारोह में मौजूद थे.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, यशराज फ़िल्म्स की ‘सिलसिला’ के मशहूर गीत ‘ये कहां आ गए हम’ जैसे ही शुरू हुआ, अभिनेत्री रेखा ने रैंप पर 80 का दशक एक बार फिर साकार कर दिया.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, पुराने ज़माने की हीरोइन नर्गिस पर फ़िल्माए गए गीत ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ की धुन पर रैंप पर उतरीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, परीणीति चोपड़ा जब रैंप पर आईं तो लगा मधुबाला का सौंदर्य एक बार फिर जीवंत हो उठा हो.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, 90 के दशक की सनसनी माने जाने वाले यशराज फ़िल्म्स की सुपरहिट फिल्म ‘चांदनी’ के गीत ‘ओ मेरी चांदनी’ पर अभिनेत्री श्रीदेवी की परफ़ॉर्मेंस ने बीते दौर की याद दिला दी.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, माधुरी दीक्षित ख़ुद पर फ़िल्माए गए गाने ‘अरे ये अरे क्या हुआ’ के साथ रैंप पर उतरीं.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, फ़ैशन शो के दौरान रानी मुखर्जी को मौका मिला ‘साथिया’ के गाने पर परफ़ॉर्मेंस देने का.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, प्रीति ज़िंटा ने मशहूर फ़िल्म ‘वीर ज़ारा’ के गाने ‘तेरे लिए हम हैं जिए’ पर परफ़ॉर्म करते हुए रैंप पर आईं.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री कटरीना कैफ़ ‘सांस में सांस मिली तो’ गीत के ज़रिए रैंप पर आईं.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान ने ‘जब तक है जान’ को गाकर सुनाया. नौ फ़िल्म अभिनेत्रियां भी रैंप पर उनके साथ थीं.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, अभिनेता शाहरुख़ ख़ान यश चोपड़ा के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए.
यशराज, यश चोपड़ा, जन्मदिन, शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, रानी मुख़र्जी, अनुष्का, जूही चावला, रेखा, श्रीदेवी, परीणती चोपड़ा
इमेज कैप्शन, यशराज फ़िल्म्स के इस फ़ैशन शो के बाद शाहरुख़ ने ट्विटर पर लिखा- ‘22 साल तक स्क्रीन पर जिन अभिनेत्रियों के साथ काम किया, उनके साथ आज रैंप पर चलने के बाद बेहद ख़ुश हूं. कुछ-कुछ भावुक भी.’