टैटू की कला के हैं दीवाने ऐसे ऐसे

फिलीपींस में हुए फेस्टिवल में टैटू के शौकीनों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इसमें कई दिलचस्प टैटू देखने को मिले.

फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुए दुतदुतान फेस्टिवल में टैटू के शौकीनों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुए दुतदुतान फेस्टिवल में टैटू के शौकीनों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
ये मनीला का सबसे बड़ा टैटू फेस्टिवल है जिसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, जापान, गुआम, जर्मनी और अमरीका जैसे देशों से भी लोग हिस्सा लेते हैं.
इमेज कैप्शन, ये मनीला का सबसे बड़ा टैटू फेस्टिवल है जिसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, जापान, गुआम, जर्मनी और अमरीका जैसे देशों से भी लोग हिस्सा लेते हैं.
दुतदुतान फेस्टिवल में सिर्फ टैटू का प्रदर्शन ही नहीं होता है, बल्कि आप यहां टैटू बनवा भी सकते हैं.
इमेज कैप्शन, दुतदुतान फेस्टिवल में सिर्फ टैटू का प्रदर्शन ही नहीं होता है, बल्कि आप यहां टैटू बनवा भी सकते हैं.
37 वर्षीय लुई लिंको ने अपने सारे शरीर पर टैटू बनवा रखे हैं. उन्होंने भी इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया जिसका मनीला में इस साल 13वीं बार आयोजन किया गया.
इमेज कैप्शन, 37 वर्षीय लुई लिंको ने अपने सारे शरीर पर टैटू बनवा रखे हैं. उन्होंने भी इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया जिसका मनीला में इस साल 13वीं बार आयोजन किया गया.
दुनिया भर में इस तरह को आयोजनों का चलन बढ़ रहा है जो टैटू के शौकीनों को एक जमा होने का ये एक मंच देते हैं.
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में इस तरह को आयोजनों का चलन बढ़ रहा है जो टैटू के शौकीनों को एक जमा होने का ये एक मंच देते हैं.
इस फेस्टिवल में अलग अलग तरह के टैटू का प्रदर्शन बेहद रंगारंग तरीके से किया गया.
इमेज कैप्शन, इस फेस्टिवल में अलग अलग तरह के टैटू का प्रदर्शन बेहद रंगारंग तरीके से किया गया.