अमिताभ बच्चन से मिला बम सूँघने वाले स्निफ़र डॉग को मेडल

साथ ही देखिए दिलीप कुमार अस्पताल से पहुँचे घर. शाहरुख ख़ान, मलायका, विद्या बालन और परिणीति चोपड़ा कहाँ रहे मसरूफ़

अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में मुंबई पुलिस के स्निफ़र डॉग मैक्स को मेडल दिया. ये कुत्ता बम ढूँढने में पुलिस की मदद करता आया है.
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में मुंबई पुलिस के स्निफ़र डॉग मैक्स को मेडल दिया. ये कुत्ता बम ढूँढने में पुलिस की मदद करता आया है.
हेमा मालिनी
इमेज कैप्शन, 1. 2. फिल्म अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी मुंबई में फैशन डिज़ाइनर नीता लुल्ला के एक स्टोर में पहुंचीं.
जॉन अब्राहम
इमेज कैप्शन, थम्ज़ अप...कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं अभिनेता जॉन अब्राहम
ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य की सरकार मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने की जा रही है. इसकी घोषणा मुंबई में की गई. इसी मौके पर फिल्म अभिनेत्री मलायका अरोड़ा ख़ान भी मौजूद थीं.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य की सरकार मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने की जा रही है. इसकी घोषणा मुंबई में की गई. इसी मौके पर फिल्म अभिनेत्री मलायका अरोड़ा ख़ान भी मौजूद थीं.
इसी मौके पर मलायका अरोड़ा ख़ान के साथ नज़र आ रही हैं विक्टोरिया की पर्यटन मंत्री लुई अशर और मेलबर्न फिल्म महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर विद्या बालन.
इमेज कैप्शन, इसी मौके पर मलायका अरोड़ा ख़ान के साथ नज़र आ रही हैं विक्टोरिया की पर्यटन मंत्री लुई अशर और मेलबर्न फिल्म महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर विद्या बालन.

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार पिछले दिनों बीमार थे और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो नज़र आ रही हैं. 90 वर्षीय दिलीप कुमार दिल की बीमारी की वजह से पिछले दस दिन से लीलावती अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे.
इमेज कैप्शन, हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार पिछले दिनों बीमार थे और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो नज़र आ रही हैं. 90 वर्षीय दिलीप कुमार दिल की बीमारी की वजह से पिछले दस दिन से लीलावती अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे.
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान दिल्ली में 40वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन के दौरान सवाल सुनते हुए.
इमेज कैप्शन, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान दिल्ली में 40वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन के दौरान सवाल सुनते हुए.
फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मुंबई में एक फोन के लॉन्च कार्यक्रम में नज़र आईं.
इमेज कैप्शन, फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मुंबई में एक फोन के लॉन्च कार्यक्रम में नज़र आईं.
‘’नदिया के पार’’ फिल्म से मशहूर हुईं अभिनेत्री साधना तस्वीर में अपनी बेटी शीन शाहाबादी के साथ नज़र आ रही हैं जिनकी फिल्म “रक़्त – एक रिश्ता” आनेवाली है. मौका इसी फिल्म के प्रमोशनल लॉन्च का था.
इमेज कैप्शन, ‘’नदिया के पार’’ फिल्म से मशहूर हुईं अभिनेत्री साधना तस्वीर में अपनी बेटी शीन शाहाबादी के साथ नज़र आ रही हैं जिनकी फिल्म “रक़्त – एक रिश्ता” आनेवाली है. मौका इसी फिल्म के प्रमोशनल लॉन्च का था.
अपनी फिल्म ‘बेशरम’ के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में.
इमेज कैप्शन, अपनी फिल्म ‘बेशरम’ के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में.