मिलिए तूफ़ानों के शिकारी से...

अमरीका में तेज़ रफ़्तार तूफ़ान बहुत ज़्यादा आते हैं. रॉजर हिल ने अपनी पत्नी के साथ इस साल 50,000 मील से ज़्यादा का सफ़र कर इन तूफ़ानों की कुछ लाजवाब तस्वीरें खींची.

टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, तूफ़ान का पीछा करने वाले पेशेवर रॉजर हिल और उनकी पत्नी कैरीन ने इस साल तूफ़ान के मौसम में अमरीका भर की यात्रा की है ताकि वह टॉरनेडो और सुपर-सेल्स जैसे प्रचंड मौसमों को रिकॉर्ड कर सकें.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, इस दंपत्ति ने टेक्सास से कनाडा के मॉन्टाना और इलिनॉएस प्रांत तक करीब 50,000 मील का सफ़र किया.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, हिल कहते हैं, "मैंने अब तक 970 से ज़्यादा टॉरनेटो देखे हैं जबकि कैरीन ने करीब 200. और मैं अब भी हर एक को देखकर उतना ही उत्साहित होता हूं जितना पहले वाले को देखकर हुआ था." लीडे, ओक्लाहोमा में उन्होंने सुपर-सेल गर्जने वाले तूफ़ान को देखा.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, टॉरनेडो या ट्विस्टर कहे जाने वाले तूफ़ान अपने रास्ते में पड़ने वाले कस्बों और शहरों में तबाही फ़ैलाते हुए जाते हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. उनका धुएं की कुप्पी जैसा आकार फोटो और वीडियो में बहुत नाटकीय लगता है लेकिन इनके तस्वीर लेने के लिए इनके नज़दीक जाना मुश्किल और ख़तरनाक हो सकता है.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, टॉरनेटो मध्य पश्चिम अमरीका में बहुत ज़्यादा आते हैं क्योंकि वहां का मौसम इनके बनने के लिए आदर्श मौके देता है.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, हिल कहते हैं, "उनमें से हर एक अलग है, जैसे हर तूफ़ान अलग होता है." मूरक्रोफ़्ट, वायोमिंग में जबरदस्त तूफ़ान के दौरान कई जगह बिजली गिर रही है. हिल कहते हैं, "आप एक जोरदार तूफ़ान और टॉरनेडो देखना चाहते हैं लेकिन आप उन्हें किसी आबादी वाले इलाके से गुज़रता हुआ नहीं देखना चाहेंगे."
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, हिल कहते हैं, "मैं हमेशा कहता हूं कि मैं तब तक तूफ़ानों का पीछा करता रहूंगा जब तक कि मर नहीं जाता या फिर इतना नाकाबिल नहीं हो जाता कि ऐसा कर ही न सकूं. मुझे उम्मीद है कि अभी 30 साल और उनके पीछे दौड़ सकता हूं." हालांकि वह तूफ़ान का पीछा करने वाले नौसिखियाओं को सलाह देते हैं कि वह जान को ख़तरे में डालने से बचें. डंकन, ओक्लाहोमा के पास सुपर-सेल गर्जने वाला तूफ़ान.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, हरिकेन्स उन तूफ़ानों को कहते हैं जो उष्णकटिबंधीय सागरों के ऊपर अपना आकार बढ़ाते हैं. उत्तर पूर्वी कोलोरेडो में जूल्सबर्ग के पास बिजली गिराते इस तूफ़ान से क्रिकेट के बॉल से बड़े ओले भी पैदा हुए.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, कई बार इन तूफ़ानों की शक्ति धरती तक पहुंचते-पहुंचते ख़त्म हो जाती है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो इनसे बहुत से लोगों की मौत हो सकती है और बड़ी मात्रा में संपत्ति का नुक़सान हो सकता है. बेनिंग्टन, केनसास के बाद यह हल्का तूफ़ान देखा गया.
टॉरनेडो
इमेज कैप्शन, हरिकेन, टाइफ़ून और साइक्लोन एक ही तरह के तूफ़ान के अलग-अलग नाम हैं. मौसम विशेषज्ञों ने उष्णकटिबंधीय साइक्लोन्स कहते हैं. सभी तस्वीरेंः रॉजर हिल/बारक्रोफ़्ट अमरीका