मिलिए ब्रिटेन की सबसे बुज़ुर्ग मॉडल से

मॉडलिंग की दुनिया में हमेशा नए और ताज़ा चेहरों की तलाश होती है लेकिन ये मॉडल अलग हैं. वे 85 साल की हैं. दुनिया के सबसे मशहूर और महंगे फ़ैशन डिज़ाइनर के कपड़े पहनती हैं.

ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, डाफ़्ने सेल्फ़ ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज़ मॉडल हैं. वे 85 साल की हैं. आज तक उन्होंने किसी तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं करवाई है. (सारी तस्वीरें डाफ़्ने सेल्फ़ से साभार).
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, साल 1950 में जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू ही की थी. आज 85 साल की उम्र में भी उनकी काया कुछ ख़ास नहीं बदली है.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, डाफ़्ने सेल्फ़ की लोकप्रियता का आलम ये है कि वो दुनिया के सबसे महंगे फ़ैशन डिजाइनर डोलचे एंड गवाना के कपड़े पहनती हैं. वोग और मैरी क्लेयर जैसी मशहूर मॉडलिंग एजेंसियों को आज भी उनके साथ काम करने से परहेज़ नहीं है.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, उम्रदराज़ मॉडल होने के बावजूद उन्हें काम की कोई कमी नहीं. अभी वे रोज़ाना 1,000 पाउंड यानी करीब एक लाख रुपए कमा रही हैं. यहां उनकी एक पुरानी तस्वीर देखी जा सकती है.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, आज से 65 साल पहले उनके मॉडलिंग करियर की शुरूआत संयोग से हुई थी. अब उनके चार नाती-पोते हैं.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, डाफ़्ने पर फ़ैशन कंपनियों की नज़र तब पड़ी जब वे साल 1950 में जॉन लुई के फ़ैशन डिपार्टमेंट में काम कर रही थीं.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, डाफ़्ने लुक और फ़िगर आकर्षक बनाए रखने के लिए योगा करती हैं. फल, सब्ज़ियां और मछली खाती हैं. ढेर सारा पानी पीती हैं.