देव आनंद का सदाबहार सफ़र

दिवंगत अभिनेता देव आनंद की गुरूवार को 90वीं जयंती है. देखिए तस्वीरों में देव आनंद के अलग-अलग रंग

देव आनंद
इमेज कैप्शन, दिवंगत अभिनेता देव आनंद की गुरूवार को 90वीं जयंती है. तीन दिसंबर 2011 को लंदन में उनका निधन हो गया था. ये तस्वीर है 1965 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'गाइड' की.
'हम दोनों'
इमेज कैप्शन, देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के उस हिस्से में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है. उनका असल नाम धरमदेव पिशोरीमल आनंद था. ये तस्वीर है 1961 में रिलीज़ हुई उनकी सुपरहिट फ़िल्म 'हम दोनों' की, फ़िल्म में उनका डबल रोल था.
'प्रेम पुजारी'
इमेज कैप्शन, देव आनंद ने 40 के दशक में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म 'हम एक हैं' से की थी. बाद में उन्होंने अपने बैनर नवकेतन फ़िल्म्स की भी स्थापना की. ये तस्वीर है 1970 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'प्रेम पुजारी' की, जिसमें उनके साथ नज़र आ रही हैं कल्पना कार्तिक. फ़िल्म का निर्देशन भी देव आनंद ने ही किया था.
देव आनंद
इमेज कैप्शन, एक समारोह के दौरान अभिनेता मनोज कुमार और प्राण के साथ देव आनंद. अपनी मौत से ठीक पहले तक देव आनंद ख़ासे सक्रिय थे.
नई पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ भी देव आनंद के ख़ासे अच्छे संबंध थे. आमिर ख़ान ने अपने भांजे इमरान ख़ान की शादी में उन्हें न्यौता दिया तो देव आनंद आने के लिए सहर्ष तैयार हो गए.
इमेज कैप्शन, नई पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ भी देव आनंद के ख़ासे अच्छे संबंध थे. आमिर ख़ान ने अपने भांजे इमरान ख़ान की शादी में उन्हें न्यौता दिया तो देव आनंद आने के लिए सहर्ष तैयार हो गए.
पिछले साल तीन दिसंबर को देव आनंद की पहली पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर कई फ़िल्मों में उनकी अभिनेत्री रही वहीदा रहमान और देव आनंद के बेटे सुनील आनंद मौजूद रहे.
इमेज कैप्शन, पिछले साल तीन दिसंबर को देव आनंद की पहली पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर कई फ़िल्मों में उनकी अभिनेत्री रही वहीदा रहमान और देव आनंद के बेटे सुनील आनंद मौजूद रहे.