पाकिस्तान भूकंप: तबाही का मंज़र

मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आए ज़बरदस्त भूकंप से भारी तबाही हुई है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से राहत और बचाव में मुश्किलें आ रही हैं.

भूकंप से बचे लोग
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के दूर-दराज़ दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान सूबे में मंगलवार दोपहर को एक ज़बरदस्त भूकंप आया जिसमें 300 लोग मारे गए हैं.
भूकंप में तबाह हुआ एक मकान
इमेज कैप्शन, अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र अवारन शहर के उत्तर पूर्व में था.
पाकिस्तान भूकंप
इमेज कैप्शन, भूकंप से कई मकान तबाह हो गए और हज़ारों लोगों को मंगलवार की रात खुले में गुज़ारनी पड़ी.
भूकंप की वजह से ग्वादर बंदरगाह के तटीय इलाके में बना टापू
इमेज कैप्शन, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि भूकंप के बाद नज़दीक के ग्वादर बंदरगाह के पास समंदर से एक टापू निकल आया.
ग्वादर के तटीय इलाके पर बन गए टापू पर चलते लोग.
इमेज कैप्शन, ग्वादर के पुलिस प्रमुख परवेज़ उमरानी का कहना था कि इस नौ मीटर ऊंचे और 100 मीटर लंबे टापू को देखने के लिए लोग तट पर जमा हो गए.
भूकंप के बाद तबाह हुआ एक मकान
इमेज कैप्शन, इस इलाके में भूकंप आते रहते हैं. इस साल अप्रैल में दक्षिण-पूर्वी ईरान में 7.8 तीव्रता वाले भूकंप का असर यहां भी हुआ. उस भूकंप में कम से कम 35 लोग मारे गए थे.
कराची में ऑफ़िस कर्मी अपनी इमारत खाली कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, भूकंप इतना ज़बरदस्त था कि उसके झटके पाकिस्तान के कई और इलाकों और भारत तक महसूस किए गए. कराची में लोग दफ़्तरों के बाहर आ गए थे.
कराची में ऑफ़िस कर्मी अपनी इमारत खाली कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, भूकंप का केंद्र अवारन शहर था. एक स्थानीय सरकारी अधिकारी अब्दुल रशीद बलोच ने बताया कि ज़िले के करीब 90 फीसदी मकान तबाह हो गए हैं.
बचाव कार्य के जा रही पाकिस्तानी सेना
इमेज कैप्शन, भूकंप के बाद बचाव के लिए सबसे पहले पाकिस्तानी सेना पहुंची क्योंकि इलाके में अलगाववादी बलूच विद्रोह से निपटने के लिए पहले से ही सेना की भारी मौजूदगी है.