तस्वीरों से झांकता अनूठा जंगल

लंदन ज़ूलॉजिकल सोसायटी की फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. देखिए कुछ अनूठी और हैरान कर देने वाली तस्वीरें.

लाल सागर में एक कछुआ
इमेज कैप्शन, ज़ूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन की इस साल की फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. वैक्लाव क्रेपेलिक की लाल सागर में एक कछुए की तस्वीर 'डीप एंड मीनिंगफुल' श्रेणी में किसी वयस्क फोटोग्राफर की खींची सबसे बढ़िया तस्वीर रही.
एक नन्ही चींटी के लिए एक बड़ा पुरस्कार
इमेज कैप्शन, निर्णायकों ने एक हज़ार एंट्री में से वयस्क और जूनियर श्रेणी में कुल दो विजेता चुने. जूनियर वर्ग में कोनी बीथ की 'नॉटेड' विजेता रही वहीं बेन्स मेट की 'ए जाइंट ट्रॉफी फॉर ए स्मॉल एंट' को वयस्क पुरस्कार मिला.
पैरटफ़िश की तस्वीर
इमेज कैप्शन, विजेता फोटो को अभी लंदन चिड़ियाघर में प्रदर्शनी में लगाया गया है. 'डीप एंड मीनिंगफुल' श्रेणी में माइकल गैलागर की पैरटफ़िश पोर्ट्रेट को काफ़ी तारीफ़ मिली.
धूप के मज़े लेता बगुला
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता का मकसद शौकिया और व्यावसायिक फोटोग्राफरों को प्रकृति के जादू की तस्वीरें खींचने को प्रेरित करना है. धूप के मज़े लेते बगुले की इस तस्वीर के लिए एमा कॉलिंस की बहुत प्रशंसा की गई.
ग्रीडी ग्रीन गेको
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी की प्रबंधक सारा बैरन का कहना है कि पिछले साल की प्रतियोगिता के लिए आई तस्वीरों के बाद उन्हें इस साल भी काफ़ी उम्मीदें थीं. जेरेमी क्यूसेक की इस तस्वीर को 'वीयर्ड एंड वंडरफ़ुल' श्रेणी में काफ़ी तारीफ़ मिली.
बांस खाता हुआ एक पांडा
इमेज कैप्शन, 'लास्ट चांस टू सी' जैसी व्यक्तिगत श्रेणियों में लुप्त होती जा रही प्रजातियों और खतरे में पड़े आवासों पर ध्यान दिया गया था. 'डीप एंड मीनिंगफुल' श्रेणी में जलीय जानवरों पर नज़र डाली गई, जबकि 'कैच मी इफ यू कैन' में चलते-फिरते जानवरों की तस्वीरें लेने को प्रोत्साहित किया गया. टॉम मेयर की इस तस्वीर की काफ़ी सराहना की गई.