पेशावर चर्च धमाके के बाद का मंज़र

पाकिस्तान के पेशावर में रविवार दोपहर एक 100 साल से पुराने चर्च पर आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें औरतों बच्चों समेत 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत के पेशावर में रविवार दोपहर चर्च में प्रार्थना के बाद आत्मघाती बम हमला हुआ.
पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, चश्मदीदों के मुताबिक़ हमला प्रार्थना सभा ख़त्म होने के बाद तब हुआ जब लोग भोजन के लिए जमा हो रहे थे.
पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, हमले के वक़्त चर्च में 600 लोगों के आसपास मौजूद थे. प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान को पेशावर भेजा.
पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बहुत सारे पहले ही मौत की गोद में सो चुके थे. मारे जाने वालों की तादाद रात तक 78 के पास पहुंच गई थी.
पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, कहा जा रहा है कि हाल के सालों में ईसाई समुदाय पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला है. सौ से अधिक लोग घायल हैं.
पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, हमले के बाद मुल्क के कई हिस्सों में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए हैं.
पेशावर चर्च हमला
इमेज कैप्शन, ईसाईयों का कहना है कि हमला सुरक्षा में ढिलाई की वजह से हुआ.