कीनिया: मॉल पर चरमपंथी हमला

कीनिया में एक शॉपिंग मॉल में चरमपंथी समूह अल-शबाब के बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई. हमले के दौरान और उसके बाद की कुछ तस्वीरें

कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, कीनिया में शॉपिंग मॉल में गोलीबारी स्थल से एक महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाते सुरक्षाकर्मी.
कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, गोलीबारी में बचकर भागता एक परिवार.
कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, कीनिया की राजधानी नैरोबी स्थित वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में हुए गोलीबारी के दौरान सुरक्षित स्थान के लिए भागते कुछ नागरिक.
कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, गोलीबारी से बचने के लिए कारों की ओट में छिपने की कोशिश करते लोग.
कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, घटनास्थल पर मुस्तैद कीनिया डिफेंस फोर्स के जवान.
कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, एक घायल को चिकित्सा केलिए ले जाते बचाव कर्मी.
कीनिया, नैरोबी, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, घटनास्थल के पास सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी चौकसी कर दी है.
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, कीनिया के शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी को पहले लूट-पाट की घटना समझा गया, लेकिन कुछ ही देर बात पता चला कि ये चरमपंथी हमला है.
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, मॉल के अंदर दुकानदारों में बाहर निकलने के लिए अफरातफरी मच गई.
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया था
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने मॉल को चारों ओर से घेर लिया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करने लगे.
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, सुरक्षाबलों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आरंभिक रिपोर्टों के मुताबिक हमले में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई.
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, अल शबाब ने कुछ दिनों पहले ऐसे हमले करने की धमकी दी थी.
कीनिया, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, हमले की खबर मिलते ही सुरक्षा बल के जवानों ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया
मॉल में ऑपरेशन अभी जारी है
इमेज कैप्शन, मॉल में ऑपरेशन अभी जारी है