बाढ़ से बदहाल मैक्सिको

इस बाढ़ में कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं, कई लापता हैं और 10 हज़ार सैलानी खुद को निकाले जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. तस्वीरों में देखिए बाढ़ से बदहाली.

मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, मैक्सिको में बहने वाली इस नदी के ऊपर कभी एक पुल हुआ करता था लेकिन मैनुअल नाम के तूफान, भारी बारिश और बाढ़ के पानी के साथ ये पुल बह गया.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, बाढ, भारी बारिश और तूफान में कई लोग हताहत हुए हैं. मैक्सिको का एकापल्को समंदर के किनारे स्थित है और यहाँ बाढ़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीर में राशन की कतार में खड़े लोग.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, बाढ़ से पहले मैक्सिको के एकापल्को में इस जगह पर गोल्फ़ कोर्स हुआ करता था लेकिन तस्वीर में आधी डूबी हुई कार को देखकर तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसियों के मुताबिक तकरीबन 80 लोगों की जान गई हैं. 10 हज़ार लोग बाकी दुनिया से कट गए हैं. सरकार उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, मैक्सिको में मैनुअल नाम के तूफान से एक पुल के ढह जाने के बाद रस्सी के सहारे नदी पार करने की कोशिश करते लोग.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, एकापल्को का रिजॉर्ट सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है और अब हालात ऐसे हैं कि दस हज़ार के करीब सैलानी खुद को यहाँ से निकाले जाने का इंतज़ार कर रहे हैं.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, अमरीकी एजेंसी नेशनल हरीकेन सेंटर ने मैनुअल नाम के इस तूफान के और अधिक मज़बूत होने की आशंका ज़ाहिर की है.
मेक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के एकापल्को की एक सड़क भारी बारिश और बाढ़ के पानी के साथ बह गई है. आने-जाने के लिए नावों का इस्तेमाल करते लोग.
मैक्सिको में बाढ़
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के ग्वेरेरो प्रांत की एक सड़क पर ज़मीन खिसकने से इकट्ठा हुए मलबा. तूफान से दर्जनों लोग लापता हैं. कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.