रोहतक में मानवता की हत्या

हरियाणा के रोहतक ज़िले के घरणौती ज़िले में एक युगल की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने प्यार करने की हिमाक़त की. इन हत्याओं के लिए पुलिस ने लड़की के परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया है.

रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, हरियाणा के रोहतक ज़िले के घरणौती गांव में 18 सितंबर को एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और निधि कॉलेज छात्र थे और उनकी शादी करने की योजना थी लेकिन लड़की के घर वाले इसके ख़िलाफ़ थे. (सभी तस्वीरें साभार स्थानीय फोटोजर्नलिस्ट मनोज ढाका)
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक दोंनो मंगलवार को दिल्ली भागकर चले आए थे लेकिन उनके घरवाले अगले दिन उन्हें वापस गांव लाने में क़ामयाब हो गए. इसके बाद पहले लड़के और फिर लड़की की हत्या कर दी गई.
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, गुरुवार सुबह पहले लड़के की अंत्येष्टि की गई और उसके बाद 20-22 लोग लड़की के शव के साथ आए और उसकी अंत्येष्टि की गई. ये तस्वीर लड़की की अंत्येष्टि की है.
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, पुलिस ने इन हत्याओं के लिए लड़की के माता-पिता और चाचा को गिरफ़्तार किया है. इन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. तस्वीर में पुलिस वाले मां को अदालत में पेश करते हुए.
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, 21वीं सदी के आधुनिक भारत में ऑनर किलिंग यानी इज़्ज़त के नाम पर हत्याएं रुक नहीं रही हैं. तस्वीर में लड़की के पिता और मां दिख रहे हैं.
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, घरणौती गांव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर दूर है.
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, पुलिस अधिकारी कहते हैं कि लड़के के रिश्तेदारों ने जब लड़की वालों के ख़िलाफ़ शिकायत नहीं दर्ज कराई तो वो ऑनर किलिंग की लाइन पर मामले की जांच करने पर मजबूर हो गए. ये तस्वीर मृत युवक के घर की है.
रोहतक ऑनर किलिंग, rohtak honour killing
इमेज कैप्शन, पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद को बताया कि मामले में कई गिरफ़्तारियां होनी बाकी हैं.