नेपाल में मॉनसून की विदाई

पूरे दक्षिण एशिया में मॉनसून की बारिश बस ख़त्म होने को है. अलग-अलग देशों में मॉनसून की विदाई पर अलग-अलग ढंग से उत्सव मनाए जाते हैं. देखिए नेपाल की दिलचस्प तस्वीरें.

नेपाल इंद्र जात्रा उत्सव
इमेज कैप्शन, नेपाल के काठमांडू में इंद्र जात्रा उत्सव में नाचता हुए एक श्रद्धालु.
नेपाल इंद्र जात्रा उत्सव
इमेज कैप्शन, आठ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में बारिश के देवता और देवताओं के राजा इंद्र की पूजा की जाती है.
नेपाल इंद्र जात्रा उत्सव
इमेज कैप्शन, इस उत्सव में कुमारी देवी की भी पूजा की जाती है और पूरे काठमांडू में कुमारी देवी की यात्रा निकाली जाती है. काठमांडू के हनुमान धोका में नाचता एक श्रद्धालु.
नेपाल इंद्र जात्रा उत्सव
इमेज कैप्शन, इंद्र जात्रा उत्सव की शुरुआत एक खंभा 'लिंगो' गाड़कर होती है. तस्वीर में गणपति के वेश में नाचता एक श्रद्धालु.
नेपाल इंद्र जात्रा उत्सव
इमेज कैप्शन, पारंपरिक वस्त्र पहने एक नेपाली सैनिक बंदूक चलाता हुआ.
नेपाल इंद्र जात्रा उत्सव
इमेज कैप्शन, एक पुजारी श्वेत भैरब की मूर्ति को साफ़ कर रहा है. श्वेत भैरब की मूर्ति से आवरण सिर्फ़ इंद्र जात्रा उत्सव के दौरान ही हटाया जाता है.