ये फ़ैशन जुदा-जुदा सा है...

चटख रंग और शोखियां. चेहरे की सजावट कैसे रंग छोड़ती है इसकी मिसाल हैं शिल्पा चव्हाण की डिज़ाइन. लंदन फैशन वीक में लोग उनका काम बस देखते रह गए.

लंदन फैशन वीक, लिटिल शिल्पा
इमेज कैप्शन, फैशन की दुनिया में शिल्पा चव्हाण 'लिटिल शिल्पा' के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने कभी भी अपने मुरीदों को निराश नहीं किया है.
लंदन फैशन वीक, लिटिल शिल्पा
इमेज कैप्शन, लंदन फैशन वीक में शिल्पा के बनाए डिजाइनों की सिरीज़ पेश की गई.
लंदन फैशन वीक, लिटिल शिल्पा
इमेज कैप्शन, सिर पर पहने जाने वाले कपड़े और दूसरे डिजाइनर परिधानों की कारीगरी देखकर एक पल के लिए कोई भी अचंभित रह जाए.
लंदन फैशन वीक, लिटिल शिल्पा
इमेज कैप्शन, शिल्पा के काम में पारंपरिकता और मौजूदा दौर का मिश्रण देखा जा सकता है.
लंदन फैशन वीक, लिटिल शिल्पा
इमेज कैप्शन, शिल्पा ने अपना करियर मुंबई यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग की छात्रा के तौर पर शुरू किया था.
लंदन फैशन वीक, लिटिल शिल्पा
इमेज कैप्शन, कहते हैं कि लिटिल शिल्पा के डिजाइन किए हुए हेडवीयर लेडी गागा को भी पसंद आते हैं.