चेहरा न देखो..

कहते हैं कि कला की कोई सीमा नहीं होती है. अभिव्यक्ति की इसी क्षमता का एहसास कराने के लिए नई दिल्ली में कलाकारों का जमघट लगा है.

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों यूनाइटेड आर्ट फेयर चल रहा है जिसमें कला के कई रंग बिखरे हैं. ये तस्वीरें आर्ट फेयर के सौजन्य से मुहैया कराई गई हैं.
इमेज कैप्शन, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों यूनाइटेड आर्ट फेयर चल रहा है जिसमें कला के कई रंग बिखरे हैं. ये तस्वीरें आर्ट फेयर के सौजन्य से मुहैया कराई गई हैं.
इस कला उत्सव का मकसद नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मुहैया कराना है.
इमेज कैप्शन, इस कला उत्सव का मकसद नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मुहैया कराना है.
इस मेले में पेटिंग, मूर्तिकला और फोटोग्राफी जैसी विधाओं की कुछ चुनिंदा कृतियों को प्रदर्शित किया गया.
इमेज कैप्शन, इस मेले में पेटिंग, मूर्तिकला और फोटोग्राफी जैसी विधाओं की कुछ चुनिंदा कृतियों को प्रदर्शित किया गया.
महोत्सव में ग्राफिक आर्ट, फैशन, टेक्सटाइल, फर्नीचर और सरेमिक्स से जुड़ी कलाकृतियों को भी पेश किया गया है.
इमेज कैप्शन, महोत्सव में ग्राफिक आर्ट, फैशन, टेक्सटाइल, फर्नीचर और सरेमिक्स से जुड़ी कलाकृतियों को भी पेश किया गया है.
इस मेले में जनजातीय और लोक परंपरा से जुड़े कई कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, इस मेले में जनजातीय और लोक परंपरा से जुड़े कई कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं.
भारत में यूनाइटेड आर्ट फेयर का दूसरी बार आयोजन हो रहा है और ये 17 सितंबर तक चलेगा.
इमेज कैप्शन, भारत में यूनाइटेड आर्ट फेयर का दूसरी बार आयोजन हो रहा है और ये 17 सितंबर तक चलेगा.
गणेश कुशवाहा ने अपनी इस कृति को "ट्रैम्पल्ड" नाम दिया है, जिसका अर्थ है कुचला हुआ.
इमेज कैप्शन, गणेश कुशवाहा ने अपनी इस कृति को "ट्रैम्पल्ड" नाम दिया है, जिसका अर्थ है कुचला हुआ.
आरती सुंदर ने इस पेंटिंग में कई तरह के पेंट का इस्तेमाल किया है और इसे नाम दिया 'ब्लू एंड दि गर्ल'.
इमेज कैप्शन, आरती सुंदर ने इस पेंटिंग में कई तरह के पेंट का इस्तेमाल किया है और इसे नाम दिया 'ब्लू एंड दि गर्ल'.
'मीरा' नाम की इस पेंटिंग को कैनवास पर भास्कर नायर ने उकेरा है.
इमेज कैप्शन, 'मीरा' नाम की इस पेंटिंग को कैनवास पर भास्कर नायर ने उकेरा है.