लद्दाख फ़िल्म समारोह

लद्दाख की ख़ूबसूरत वादियों में एक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह चल रहा है. इसमें गुलज़ार, अपर्णा सेन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे नामी-गिरामी फ़िल्ममेकर शामिल हुए हैं.

लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, लद्दाख की राजधानी लेह में 13 से 15 सितंबर तक दूसरे लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह चल रहा है. (सभी तस्वीरें बीबीसी संवाददाता वंदना की).
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, समारोह का उद्घाटन समारोह सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम में हुआ.लेह 11000 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर आयोजित होने वाले दुनिया के दो-तीन फ़िल्म समारोह में से ये एक है.
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, जाने-माने फ़िल्मकार, गीतकार और शायर गुलज़ार की फ़िल्मों का रेट्रोस्पेक्टिव दिखाया जा रहा है. तस्वीर में गुलज़ार के साथ अपर्णा सेन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा देखे जा सकते हैं. अपर्णा सेन ज्यूरी की प्रमुख हैं.
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, निर्माता-निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज भी समारोह में मौजूद हैं.
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, जब हिंदी फ़िल्म जगत के दो दिग्गज फ़िल्ममेकर, गुलज़ार और राकेश ओमप्रकाश मेहरा, एक साथ हों, तो सोचिए कि उनकी बातचीत का विषय क्या रहा होगा??
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, समारोह की एक थीम 'सेलेब्रेटिंग वूमनहूड' है जिसमें निर्देशक मधुर भंडारकर(दाँए) की फ़िल्में दिखाई जा रही हैं. उनके साथ फ़िल्ममेकर अशोक पंडित हैं.
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, गायिका रेखा भारद्वाज भी समारोह में शामिल हैं.
लद्दाख फ़िल्म समारोह 2013
इमेज कैप्शन, मराठी फ़िल्मों की अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता उषा जाधव भी समारोह का हिस्सा हैं.