हिंसाग्रस्त मुज़फ़्फ़रनगर की कहानी

मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में सांप्रदायिक हिंसा ने इलाक़े के सामाजिक ताने-बाने को हिलाकर दिया है. कभी साथ में रहने वाले दो समुदायों के बीच आज़ सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं.

मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले और आसपास के इलाक़ों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों के जवान हर गतिविधि पर नज़र रख रहे हैं. (सभी तस्वीरें-अविनाश दत्त)
मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, शहर के कई इलाक़ों में कर्फ़्यू लगाया गया है. इस कारण पसरे सन्नाटे के बीच सुरक्षा बलों के जवान हर जगह पर तैनात हैं. पूरा शहर छावनी में बदल गया है.
मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, मुज़फ्फ़रनगर शहर और ग्रामीण इलाक़ों में सांप्रदायिक हिंसा के बेक़ाबू हो जाने के कारण अर्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है.
मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं. हमलावरों ने इस मासूम बच्ची को भी नहीं बख़्शा.
मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, कर्फ़्यू के कारण हिंसा प्रभावित इलाक़ों में पुलिस की निगरानी में ज़रूरी सामानों की आपूर्ति की जा रही है.
मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, हिंसा और कर्फ़्यू के कारण शहर और आसपास के इलाक़ों में बाज़ार और दुकानें बंद हैं. ऐसे में दवा जैसी ज़रूरी ची़ज़ भी लोगों को नहीं मिल रही. सरकार सुरक्षाबलों की निगरानी में कुछ ज़रूरी दवाइयां बंटवा रही है.
मुज़फ्फ़रनगर में हिंसा
इमेज कैप्शन, तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षाबलों ने निगरानी बढ़ा दी है.