रेस है या जानलेवा दौड़!

कंटीले तार, पानी, सुरंग और आग. ये सब कुछ था एक रेस में. तस्वीरों में देखिए रोमांचक वाइकिंग रेस की झलकियाँ.

वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, स्वीडन के स्टॉकहोम में बीते दिनों एक वाइकिंग रेस का आयोजन किया गया.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, ये एक मुश्किल और बेहद चुनौतीपूर्ण बाधा दौड़ थी.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, 12 किलोमीटर लंबी इस रेस में कुल 15 बाधाएँ रखी गई थीं.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, रेस में भाग लेने वाले लोगों के सामने बाधा के तौर पर कंटीले तार, कीचड़, बर्फ, पानी, सुरंगें, बिजली, आग और चढ़ाई जैसी चुनौतियाँ रखी गई थीं.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, इन चुनौतियों को खड़ा करने के पीछे स्वीडन की सेना के विशेषज्ञों का योगदान था.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, वाइकिंग रेस में खड़ी की गई बाधाएँ कम जानलेवा नहीं लगतीं.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, रेस के दौरान गंदे पानी के एक टैंक से गुजरते वक्त एक धावक के भाव उसके चेहरे पर पढ़े जा सकते हैं.
वाइकिंग रेस, स्वीडन
इमेज कैप्शन, वाइकिंग रेस के आयोजन का मकसद पुरानी परंपराओं को फिर से ज़िंदा करने का है.