भारत में बाढ़ से अस्त-व्यस्त जीवन

उत्तरी भारत में भारी बारिश से नदियां उफ़ान पर आ गईं और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस बाढ़ से आदमी ही नहीं जानवर भी परेशान हुए हैं.

असम में बाढ़ प्रभावित गांववासी
इमेज कैप्शन, असम में पोबितोरा वन्य जीव अभ्यारण्य के नज़दीक बसे पानिखेती गांव के लोग नावों से सुरक्षित स्थान की ओर जाते हुए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभ्यारण्य के 90% इलाक़े में बाढ़ का पानी घुस गया है.
असम में बाढ़ प्रभावित गैंडा
इमेज कैप्शन, असम एक सींग वाले दुर्लभ गैंडे का सबसे बड़ा घर है. अभ्यारण्य में आई बाढ़ से यह जानवर भी त्रस्त है.
असम, बाढ़, हाथी और महावत
इमेज कैप्शन, संकट के समय में भी हाथी स्थानीय लोगों का मज़बूत साथी बना हुआ है.
असम बाढ़, फॉरेस्ट गार्ड
इमेज कैप्शन, बाढ़ प्रभावित पोबितोरा वन्यजीव अभ्यारण्य में एक फॉरेस्ट गार्ड नाव पर गश्त लगा रहा है.
इलाहाबाद बाढ़.
इमेज कैप्शन, इलाहाबाद में गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद संगम की ओर जाते कुछ श्रद्धालु
बनारस बाढ़ प्रभावित
इमेज कैप्शन, बनारस में आई बाढ़ ने कई लोगों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर कर दिया.