कभी देखा है ऐसा फैशन शो?

आपने कई फैशन शो की तस्वीरें देखी होंगी लेकिन क्या ऐसा फैशन शो देखा है जिसमें किसी देश की राष्ट्रपति शामिल हों? देखिए ये दिलचस्प तस्वीरें.

दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पाक गान हे
इमेज कैप्शन, वियतनाम की राजधानी हनोई में रविवार को हुआ एक फैशन शो बेहद ख़ास रहा. शो में वियतनाम की पारंपरिक पोशाक 'आओ दाई' पेश करती एक मॉडल.
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पाक गान हे
इमेज कैप्शन, इस फैशन शो की ख़ास बात थी दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पाक गान हे की मौजूदगी.
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पाक गान हे
इमेज कैप्शन, ये फैशन शो दक्षिण कोरिया और वियतनाम के संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए आयोजित किया गया था.
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पाक गान हे
इमेज कैप्शन, एक मॉडल दक्षिण कोरिया की पारंपरिक पोशाक को पेश करते हुए. पाक गान हे रूस में जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीधे हनोई पहुंची.
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पाक गान हे
इमेज कैप्शन, इस फैशन शो में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पाक गान हे का साथ देने के लिए मौजूद थीं वियतनाम की उपराष्ट्रपति गुयेन थी दोआन.
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पाक गान हे
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पाक गान हे ने भी इस शो के लिए पारंपरिक कोरिया पोशाक 'हेनबॉक' पहनी थी. पाक गान हे का सम्मान करते वियतनामी डिज़ाइनर सी होआंग.