गोवा की गलियों में कला के रंग

गोवा के पणजी में 16 स्थानीय कलाकारों ने एक साथ मिलकर "व्हाय नॉट" नाम से एक कला प्रदर्शनी किया.

"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, गोवा के पणजी में 16 स्थानीय कलाकारों ने एक साथ मिलकर "व्हाय नॉट" नाम से एक कला प्रदर्शनी ओयोजिक की.यह है संतोष आनंद मोराजकर की कृति "मैपशेचयो शुकराराचो बाज़ार." यह गोवा का सबसे पुराना बाज़ार है. ( सभी तस्वीरें - गौरी घारपुरे)
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, यह कृति है राजेश सालगाओंकर की. राजेश वनस्पति और जीव जगत के सुंदर रंगों का प्रयोग कर उन्हें काग़ज़ पर पसंद करते हैं.
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, चैताली मोराजकर की इस तस्वीर का नाम है, " ए फ़ॉर एन एप्पल एंड बी फ़ॉर ए बिग ब्लैक वुल्फ़" इस नाम से रेड राइडिंग हुड की कहानी याद आ जाती है."
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, शिल्पा म्यंकर नाइक की बनाई इस तस्वीर में पेश है आधुनिक कला का एक नमूना. इस प्रदर्शनी में हुए कला के कुछ नमूनों में मृत्यु और दुख की भावनाओं को भी चित्रित करने की कोशिश की गई.
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, यह विजय भंडारे द्वारा बनाई तस्वीरे हैं. बाईं ओर की तस्वीर में एक रोमन व्यक्ति का सिर दिखाया गया है जो अपने आप को बंधन मुक्त कर रहा है. विजय ने अपनी तस्वीरों में सुबह के ख्वाबों को गहरे नीले और हल्के काले रंगों से उकेरने की कोशिश की है.
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, यह है चैताली मोराजकर की एक और कृति. इसका नाम है, "फ़ाइंडिंग माई टेम्पल."
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, यह कला प्रदर्शनी गोवा के सुनपरंता सेंटर में आयोजित की गई. इस तरह के प्रयासों से कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अच्छा मंच मिल जाता है.
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर का नाम है, "मैन विद ड्रम". शायद इस तस्वीर में कलाकार ने गोवा की नृत्य और संगीत की परंपरा को उकेरने की कोशिश की है. "व्हाय नॉट" प्रदर्शनी में जीवन की आम चीज़ों को नए ढंग से दिखाने की कोशिश की गई.
"व्हाय नॉट" कला प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, व्हाय नॉट" प्रदर्शनी में प्रदीप बी नाइक ने भी अपनी बनाई तस्वीरों को प्रदर्शित किया. इस प्रदर्शनी को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.