चम्मच वाली चिड़िया देखी है?

यह रूस के टुंड्रा प्रदेश में पायी जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की चिड़िया है. यह लोगों के बीच चम्मच वाली चिड़िया के नाम से लोकप्रिय है. इसका नाम स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर है.

स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर
इमेज कैप्शन, यह रूस के टुंड्रा प्रदेश में पायी जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की चिड़िया है. यह लोगों के बीच चम्मच वाली चिड़िया के नाम से लोकप्रिय है. इसका नाम स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर है.
जंगली गौरैया के साथ बच्चा
इमेज कैप्शन, चिड़ियों के प्रति पर्यावरण प्रेमियों और आम इंसानों के दिल में सहज सा प्यार होता है. रूस के साइबेरिया शहर में एक बच्चा जंगली गौरैया के साथ खेल रहा है.
स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर
इमेज कैप्शन, चम्मच वाली चिड़िया वास्तव में टिटिहरी की एक दुर्लभ प्रजाति है. जो टुंड्रा प्रदेश में रहती है. यह प्रवासी पक्षी के रूप में लंबी यात्राएं करती है. यह पाँच हज़ार मील की यात्रा करके बर्मा तक जाती है.
स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर
इमेज कैप्शन, चम्मच वाली चिड़िया को पक्षी प्रेमी पालते भी हैं. यह टुंड्रा प्रदेश के सुदूर जंगलों में रहती हैं और वहाँ प्रजनन करती हैं.
स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर
इमेज कैप्शन, चम्मच वाली चिड़िया के सौ जोड़ों से हर साल करीब साठ चूजे पैदा होते हैं. प्रवास के दौरान चिड़िया के बच्चे भी उनके साथ जाते हैं. इनके संरक्षण के लिए योजना चलाई जा रही है ताकि इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो सके.
स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर
इमेज कैप्शन, चम्मच सरीखी चोंच वाली इस दुर्लभ चिड़िया की संख्या बढ़ाने के ब्रिटेन के विल्डफॉल और वेटलैण्डस ट्रस्ट, रूसी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
मरीना रिपा
इमेज कैप्शन, मरीना रिपा डि मियना 28 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाले वेनिस फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान अपने सिर पर पंक्षियों के पिजड़े के साथ पहुँची.