नोकिया के फ़ोन का सफ़र

नोकिया का मोबाइल फ़ोन कारोबार डूब रहा है और कंपनी अब बिकने वाली है, लेकिन इस कंपनी ने दुनिया भर में मोबाइल क्रांति की शुरुआत की थी. उसके सफ़र पर एक नज़र.

नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, एक समय में मोबाइल फोन कंपनियों में नोकिया की तूती बोला करती थी, लेकिन कंपनी का कारोबार पिछले कुछ समय से लगातार गिर रहा था, ऐसे में कंपनी अपना पूरा फोन कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचने पर विचार कर रही है.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, नोकिया फोन वैसे तो पूरे दुनिया में बेहद लोकप्रिय हुआ था, लेकिन यह भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाला फोन साबित हुआ था. करीब एक दशक तक भारतीय बाज़ार में चले उसके दबदबे को हाल ही में सैमसंग ने हथिया लिया था.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, नोकिया फिनलैंड की मोबाइल कंपनी है और इसके कारोबार से फिनलैंड की अर्थव्यवस्था को ख़ासी मदद मिलती रही. नोकिया के गिरते कारोबार से फिनलैंड की अर्थव्यवस्था भी चरमराने लगी है.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, नोकिया का यह फोन अब आपको नहीं मिलेगा लेकिन भारत में मोबाइल को शुरुआती दिनों में प्रयोग करने वाले इस फोन से वाकिफ होंगे. शुरू शुरू में नोकिया ऐसे ही फोन बनाया करता था. भारत में इस सेट के जरिए ही मोबाइल क्रांति की शुरुआत हुई थी.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर फरवरी, 2004 की है. तस्वीर में उपभोक्ता लंदन के टेम्स नदी के किनारे लंदन आई की तस्वीर ले रहा है और उसके हाथ में नोकिया का मोबाइल फोन है, जिससे वह यह तस्वीर कहीं भी मेल कर सकता है. यह उस वक्त किसी क्रांति से कम उपलब्धि नहीं थी.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, नोकिया के कई मॉडल काफी लोकप्रिय साबित हुए. किसी में अच्छा कैमरा था, तो किसी में गाने सुनने की बेहतर तकनीक. लेकिन अब एपल और सैमसंग के सामने इस फोन का जादू फीका पड़ने लगा था.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, नोकिया फोन के शुरुआती मॉडल कुछ इस अंदाज़ का होता था. शुरू शुरू में ये फोन काफी भारी हुआ करता था, लेकिन इस्तेमाल में काफी सहज था.
नोकिया फोन, माइक्रोसॉफ्ट,
इमेज कैप्शन, नोकिया ने इस साल स्मार्ट फ़ोन लूमिया 925 के जरिए अपना सबसे बड़ा दांव खेला था, लेकिन इससे भी कंपनी को बहुत फ़ायदा नहीं हुआ. माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के मोबाइल फोन कारोबार को 7.2 अरब डॉलर में खरीदने जा रहा है.