वन्य जीवों की ये तस्वीरें रोमांच से भर देंगी

इस साल के वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफ़ी कंटेस्ट में शामिल होने वाली बेहतरीन तस्वीरों की एक झलक. ये तस्वीरें आपको रोमांच से भर देंगी.

डायना रेबमान, अमरीका, जुडवां गोरिल्ले
इमेज कैप्शन, 2013 के वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफ़र ऑफ द ईयर की प्रदर्शनी अक्तूबर में शुरू होगी. उससे पहले हम आपको इस कंटेस्ट के विजेताओं और उनकी तस्वीरों की झलक दिखा रहे हैं. ये तस्वीर डायना रेबमान की है. उनकी ये तस्वीर पर्वतीय गोरिल्ले की है, ये प्रजाति अब विलुप्त होने की कगार पर है. उनकी इस तस्वीर को गेराल्ड ड्यूरेल अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस तस्वीर में नजर आ रहे जुड़वां गुरिल्ले को रवांडा के वोल्केनोज नेशनल पार्क में ले जाया गया.
डगलस सेफर्ट ( अमरीका) डगोंग
इमेज कैप्शन, वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफ़ी का ये प्रतियोगिता इस साल 49वें वर्ष में प्रवेश कर गई है. इसमें पेशेवर के साथ साथ गैर पेशेवर फोटोग्राफ़र भी अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं. डगलस सेफर्ट ने ये तस्वीर मिस्र के मारसा आलम खाड़ी के अंदर जाकर ली. वे तब तक पानी के अंदर रहे जब तक डगोंग कहलाने वाली ये प्रजाति की मछली बड़ी संख्या में उनके करीब तक नहीं पहुंच गईं.
माइकल निकोलस, अमरीका
इमेज कैप्शन, माइकल निकोलस ने सेरेंगेटी शेरों की तस्वीर लेने में महीनों लगाए. उन्होंने अपने कैमरे से शेरों को तस्वीर लेने के लिए कार का इस्तेमाल किया. इस तस्वीर के बारे में निकोलस कहते हैं कि इन शेरों को देख कर ये मत अनुमान लगाइए कि इन्हें बारिश का इंतज़ार नहीं है क्योंकि पानी की कमी ये शेर एक बूंद पानी चाटते नजर आ सकते हैं.
लुकास वोज़्यिकी, पोलैंड
इमेज कैप्शन, पोलैंड का वर्सावा लुकास बोज्यिकी का घरेलू शहर है. उनके शहर के इस तलाब में तरह तरह के मेढ़क और टोड रहते हैं. लुकास बोज्यिकी मेढ़कों की प्रजाति को अपने काम का विषय बनाया है. उन्होंने टेलीफोटो लेंस की मदद से केवल एक टोड को कैमरे से क़ैद करने के लिए सूर्यास्त होने तक इंतज़ार किया.
वाल्टर बर्नार्डेस्की, स्तनधारी वर्ग
इमेज कैप्शन, वाल्टर बर्नार्डेस्की की इस तस्वीर को स्तनधारी वर्ग के जीवों के व्यवहार में बेहतरीन माना गया. हर साल जुलाई से सितंबर के बीच लाखों सालमन मछलियां पैसिफिक महासगार से रुस के कुर्ली झील का रूख करती हैं और इस दौरान भूरे भालूओं के लिए इनसे बेहतर शिकार दूसरा नहीं होता.
अलेजांद्रो पेरेटो
इमेज कैप्शन, कोस्टरिका के पैसेफिक किनारे स्थित कोरकोवाडो नेशनल पार्क की है. यहां केवल नाव या फिर एयरक्राफ्ट के जरिए पहुंचा जा सकता है. मैक्सिको के फोटोग्राफ़र अलेजांद्रो पेरेटो ने ख़तरनाक शार्क मछलियों को कैमरे में क़ैद करने का जोखिम लिया. लेकिन यहां उनके सामने ख़तरनाक अंदाज़ में मगरमच्छ पहुंचा. कछुए के मुंह में दबाए ख़तरनाक मगरमच्छ का बस एक शाट् अलेजांद्रो ले पाए.
सोल्विन जैंकल, टोड
इमेज कैप्शन, हर साल सोल्विन जैंकल शीत ऋतु के खत्म होने का इंतज़ार करते हैं. उसके बाद वे टोड के फोटोग्राफ़ लेने के लिए खेतों और उससे सटे तालाब में उतरते हैं. वहां उन्होंने टोडों की ये तस्वीर उतारी है.
मार्कोस सोबराल, पुर्तगाल
इमेज कैप्शन, वाराणसी उत्तर भारत की सबसे पुराने शहरों में एक है. यहां इंसान अपने पूवर्जों की प्रजाति बंदर के साथ बख़ूबी देखे जा सकते हैं. पुर्तगाल के फोटोग्राफ़र मार्कोस सोबराल ने इसे अपने कैमरे में क़ैद किया.
अगोरास्टोस पापात्सानी, यूनान
इमेज कैप्शन, यूनान के फोटोग्राफ़र अगोरास्टोस पापात्सानी की इस फोटोग्राफ़ को क्रिएटिव विज़न कैटेगरी में सराहा गया. उन्होंने यूनान के ग्रेवेना के वुडलैंड में फुंगियों के बढ़ने को अपने काम का विषय बनाया है.
इटेने फ्रांसे, स्विटज़रलैंड
इमेज कैप्शन, इटेने फ्रांसे की तस्वीर को 15 से 17 साल की कैटेगरी में सम्मानित किया गया. स्विटज़रलैंड के एक गांव कुसेट में उन्होंने एक पौधों के डंटल में रहने वाले इस छोटे चूहे की तस्वीर तब ली जब वह अनाज कुतरने की कोशिश कर रहा था. प्रतियोगिता की सबसे बेहतरीन सौ तस्वीरों की प्रदर्शनी लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में अक्तूबर, 2013 से लगेगी.