टिन चाहिए या ख़ूबसूरती!

दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में कॉर्नवॉल के तटीय इलाक़े की ख़ूबसूरती क्या भविष्य में भी बरकरार रहेगी? एक ब्रिटिश कंपनी समंदर की गोद से टिन निकालने की कोशिश में है.

कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवॉल इलाके में मौजूद पॉर्थोटोवान खाड़ी पर मौजूद है टिन खदानों के ऐतिहासिक अवशेष. इस खदान को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही है और टिन का खनन किया जाएगा इमारत के सामने मौजूद समुद्र की सतह से. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, कॉर्नवॉल के समुद्री किनारे पर लोग पूरे इंग्लैंड से सर्फ़िंग और सूरज की किरणों का मज़ा लेने पहुंचते हैं. पर्यावरणविदों का कहना है कि अगर इस इलाक़े में टिन का खनन किया जाता है तो इससे यहां के ख़ूबसूरत वातावरण पर बुरा असर पड़ सकता है. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, टिन खनन की तैयारी में जुटी मरीन मिनरल्स लिमिटेड उत्तरी कॉर्निश तट पर समुद्र की सतह से टिन निकालने की शुरुआत कर रही है. इससे पहले भी यहां टिन खनन की कोशिशें की जा चुकी हैं. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, पॉर्थटोवान खाड़ी के किनारे खड़ी ये इमारत वास्तुकला का शानदार नमूना है. इसके ठीक सामने विशाल समुद्री किनारा दिखाई देता है. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिमी किनारे पर खनन की कोशिशों का विरोध कर रहे ज़्यादातर संगठन सर्फ़िंग और पर्यावरण से जुड़े हैं. इनका कहना है कि खनन के लिए की जाने वाली खुदाई से यहां के पर्यटन पर प्रभाव पड़ेगा. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, मरीन मिनरल्स लिमिटेड के सीईओ माइक प्राउडफ़ुट का कहना है कि उनकी कंपनी खनन के लिए जिस तरीक़े को अपनाने जा रही है उससे वातावरण पर बुरा असर नहीं होगा. उनका दावा है कि इसके बावजूद पर्यटन जारी रह सकता है. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, मरीन मिनरल्स लिमिटेड के सीईओ समंदर की सतह से निकले टिन का नमूना दिखा रहे हैं. कॉर्नवॉल में व्हील जेन खदान में टिन का खनन शुरू किया जा रहा है. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, मरीन मिनरल्स लिमिटेड के सीईओ माइक प्राउडफ़ुट का दावा है कि कॉर्नवॉल के तटीय इलाक़े में क़रीब 22 हज़ार टन टिन दबा है. माना जाता है कि टिन का यह जमाव 18वीं और 19वीं सदी से है जब खनन उद्योग अपने चरम पर था. (एएफ़पी)
कॉर्नवैल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड, पॉर्थटोवान बे, पर्यावरण
इमेज कैप्शन, टिन एक महंगी धातु है और इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक सामान में मोबाइल फ़ोन से लेकर टैबलेट कंप्यूटर तक में होता है. अगर बाज़ार के आंकड़ों को मानें तो टिन की प्रति टन कीमत फिलहाल 21 हज़ार डॉलर तक है.