ऐसे क्रिकेटर देखे हैं कहीं?

'लास्ट मैन स्टैंड्स' वर्ल्ड चैंपियनशिप का दोस्ताना मैच लंदन के लॉर्ड्स नर्सरी ग्राउंड में हुआ. मगर इस बार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर मौजूद टीम एकदम अनोखी थी.

मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, लंदन में लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर 'लास्ट मैन स्टैंड्स' वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इस दौरान कीनिया से आई मसाई योद्धा क्रिकेट टीम ने चैरिटी आठ की टीम के साथ दोस्ताना मैच खेला. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, मसाई वारियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोनियांगा माइक वेबलेन नगाईस ने अपनी बॉलिंग से चैरिटी आठ की टीम को दिन में तारे दिखा दिए. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, कीनिया के मसाई योद्धाओं की टीम सामाजिक बदलाव के लिए क्रिकेट खेलती है. हालांकि टीम को हार का मुंह देखना पड़ा मगर खिलाड़ियों के हौसले पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, 25 अगस्त से 4 सितंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप के दौरान 12 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 मैचों में हिस्सा ले रही हैं. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, कीनिया की टीम के योद्धा जैसे ही लॉर्ड्स के मैदान पर उतरे उनकी पोशाक को देखकर लोग चौंक गए. इन योद्धाओं ने अपने शरीर पर कई तरह के पारंपरिक आभूषण पहन रखे थे. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, मसाई लोग उत्तरी अफ़्रीका में कीनिया और उत्तरी तंज़ानिया के निवासी हैं. उनकी ख़ास पोशाक उन्हें बाक़ी अफ़्रीकी जनजातियों से अलग करती है. धीरे-धीरे वो आधुनिक खेलों में भी हाथ आज़माने लगे हैं. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, मसाई वारियर क्रिकेट टीम के सदस्य ताकारे न्जायो थॉमस मेशामी को टीम के दूसरे सदस्य तेपेले फ्रांसिस सिरांगा नाईमोडो ने विकेट लेने पर बधाई दी. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, कीनिया में दुनिया की अकेली मसाई क्रिकेट टीम मौजूद है. जो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरती है. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, मसाई जनजाति का प्रमुख रंग है लाल. पहले उनके कपड़े जानवरों की खाल से बने होते थे मगर अब उन्होंने सूती कपड़ों को पहनना शुरू कर दिया है. इन्हें ख़ास ढंग से जिस्म पर लपेटा जाता है. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, लंदन पहुंची मसाई योद्धा टीम के सदस्यों के चेहरे पर लदे आभूषण भी आकर्षण का केंद्र थे. मसाई लोग अपने कानों को छिदवाते हैं. यह सुंदरता के लिए उनका अपना पैमाना है. इसके लिए तरह तरह के आभूषणों का इस्तेमाल किया जाता है. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, मसाई लोगों की क्रिकेट में दिलचस्पी ने उन्हें दुनिया भर में क्रिकेट के नक्शे पर ला खड़ा किया है. अपने देश कीनिया में जिन मैदानों पर वो जानवरों को चराते हैं वहां अब बल्ला और बॉल लिए मसाई खेलते हुए मिल जाएंगे. (एएफ़पी)
मसाई योद्धा, क्रिकेट टीम, दोस्ताना मैच, लंदन
इमेज कैप्शन, दोस्ताना क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले मसाई वारियर टीम के सदस्यों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ अपनी फ़ोटो खिंचवाई. (एएफ़पी)