वीएचपी की "84 कोसी परिक्रमा" को देखते हुए अयोध्या और फैज़ाबाद शहरों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है.
इमेज कैप्शन, अयोध्या में लगभग बंद का माहौल है. पूजा-पाठ का सामान बेचने वाली एक महिला दुकानदार आराम करती हुई.
इमेज कैप्शन, अयोध्या और उससे जुड़े फैज़ाबाद शहर की सीमा पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम है. दोनों शहरों में काफी संख्या में पुलिस मौजूद हैं.
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की प्रस्तावित "84-कोसी परिक्रमा" को लेकर विहिप और राज्य सरकार के बीच तनातनी की स्थिति है. राज्य सरकार ने विहिप की अयोध्या में प्रस्तावित इस परिक्रमा पर रोक लगा दी है.
इमेज कैप्शन, अयोध्या की सड़कों पर पुलिस की गश्ती के बीच से निकलता हुआ एक छात्र. विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में '84-कोसी परिक्रमा' रविवार से शुरू करने की घोषणा की है.
इमेज कैप्शन, राज्य सरकार की रोक के बावजूद हिंदूवादी संगठन विहिप के अशोक सिंघल ने कहा है कि इस परिक्रमा को पूरा करने के फ़ैसले को वह नहीं टालेंगे.
इमेज कैप्शन, स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि विहिप के 40 से 50 हज़ार कार्यकर्ता परिक्रमा में भाग लेने के लिए अयोध्या आ सकते हैं.
इमेज कैप्शन, विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही गिरफ़्तार किए जाने वाले विहिप कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखने के लिए ज़िले के अलग अलग जगहों पर अस्थायी जेल बनाई गई है.
इमेज कैप्शन, बीती रात अयोध्या की सड़कों पर पुलिस गश्त लगाती रही. पुलिस के कई दस्ते विहिप नेताओं को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी अभियान भी चला रहे हैं.
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को फ़ैज़ाबाद जिला प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख अशोक सिंघल के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वे अयोध्या से इलाहाबाद आ रहे थे.
इमेज कैप्शन, प्रस्तावित "84 कोसी परिक्रमा" से एक दिन पहले सरयू घाट भी सूना सा नज़र आया. वहां भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सरयू घाट से स्नान कर लौट रहे साधु.
इमेज कैप्शन, अयोध्या एक दिन पहले से ही दुकानें बंद हैं और वहां कर्फ्यू सा माहौल दिख रहा है.