फैलती जा रही है जंगल की आग...

कैलिफ़ोर्निया के जंगलों की आग अब सैन फ्रांसिस्कों के बिजली-पानी के लिए भी ख़तरा बन गई है. हज़ारों घरों पर भी आग में समाने का ख़तरा मंडरा रहा है.

जंगल की आग
इमेज कैप्शन, अमरीका के राज्य कैलिफ़ोर्निया में जंगल की भीषण आग अब योसेमिटी राष्ट्रीय पार्क पहुंच गई है. आग के कारण पार्क के दो अन्य हिस्सों को भी बंद कर दिया गया है.
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, अग्निशमन दल के अधिकारी पानी की बौछार करने के लिए फव्वारे भी लगा रहे हैं ताकि आग विशाल सेक्वास वृक्षों तक न पहुँच सके. करीब तीन दर्जन सेक्वास इस आग से प्रभावित हुए हैं.
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, शनिवार को पार्क के प्रवक्ता स्कॉट गीडमैन ने कहा, 'योसेमाइट के सभी पेड़ और पौधे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं लेकिन सेक्वास को बचाना हमारे लिए सबसे जरूरी है क्योंकि वे पार्क की पहचान हैं.'
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, आग के कारण 5500 मकान ख़तरे में हैं जबकि चार जल कर बर्बाद हो चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल चुके इलाक़ों के विश्लेषण के बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है.
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, 'रिम आग' में अब तक 518 वर्ग किलोमीटर इलाक़ा जल चुका है. यह आग 17 अगस्त को स्टेनिसलॉस नेशनल फॉरेस्ट इलाक़े में शुरू हुई थी. अभी तक सिर्फ पाँच फ़ीसदी आग पर ही काबू पाया जा सका है.
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, यह आग इतनी तेज़ी से जल रही है कि अब आग किस दिशा में फैलेगी यह अनुमान लगाना भी मुश्किल हो गया है. आग के कारणों की भी जाँच की जा रही है.
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, ढाई हज़ार से ज़्यादा अग्नीशमन कर्मी और आधा दर्जन विमान आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आग अब हैच हैची रिजर्वायर की ओर बढ़ रही है. यहीं से सैन फ्रांसिस्को शहर को 85 प्रतिशत पीने का पानी प्राप्त होता है. सरकारी इमारतों को बिजली भी यहीं से मुहैया होती है. अधिकारी पानी में प्रदूषण की जाँच में जुटे हैं. आग से सैन फ्रांसिस्को की बिजली लाइनों को भी ख़तरा पैदा हो गया है.
जंगल की आग
इमेज कैप्शन, इस मौसम में इस पार्क में काफ़ी तादाद में पर्यटक आते हैं लेकिन आग की वजह से दर्जनों पर्यटक वहां से भागने पर मजबूर हो जिससे यहाँ व्यवसाय करने वाले लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. पार्क के जानवरों पर को बचाना भी बड़ी चुनौती है.