अयोध्याः नहीं निकल सकी 84 कोसी परिक्रमा

विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा अयोध्या से प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा आज नहीं शुरू हो पाई. स्थानीय प्रशासन ने परिषद् के सैज्दों नेताओं कार्यकर्ताओं को भरी विरोध के बीच गिरफ्तार कर लिया.

84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, विश्व हिंदू परिषद अयोध्या से 84 कोसी परिक्रमा आरंभ नहीं कर पाई. फ़ैजाबाद जिला प्रशासन ने सख़्ती बरतते हुए परिक्रमा करने निकले लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. रविवार को कुल 625 लोग गिरफ़्तार किए गए फ़ैजाबाद के जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी के मुताबिक़ गिरफ़्तार किए गए मुख्य लोगों को फ़ैजाबाद से हटाकर एटा जेल भेजा जा रहा है. (सभी तस्वीरें अरशद ख़ान ने ली हैं)
84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोग आंदोलन से कुछ दूर ही दिखे.
84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, अयोध्या और फ़ैजाबाद में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए थे. प्रशासन ने भाजपा के स्थानीय एमएलए राम चंद्र यादव और लल्लू सिंह को भी गिरफ़्तार किया.
84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, जन्म भूमि मंदिर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास राम बताते हैं कि जो हिंदू धर्म के हिसाब से ये 84 कोसी परिक्रमा अप्रैल में हो चुकी है. इसलिए इस परिक्रमा का कोई मतलब नहीं है.
84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया को सुबह करीब दस बजे सरयू तट के किनारे स्थित एक मंदिर के क़रीब से गिरफ़्तार किया गया. तोगड़िया जैसे ही मंदिर से बाहर निकले गिरफ़्तार कर लिए गए.
84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, विश्व हिंदू परिषद के नेता राम विलास वेदांती ने भेष बदलकर परिक्रमा करने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी गिरफ़्तार कर लिया गया. इस तस्वीर में कुछ बाल साधु खिड़की से झाँकते दिख रहे हैं.
84 कोसी परिक्रमा
इमेज कैप्शन, आयोध्या के ज़्यादातर स्थानीय आश्रमों और धर्मगुरूओं ने भी वीएचपी के इस आंदोलन से अपने आप को दूर रखा.