सीरिया: रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप

सीरिया में सरकारी सेना पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगा है. संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार जांच दल ने सीरियाई सरकार से इसकी जांच की इजाज़त मांगी है लेकिन सरकार ने इसे झूठे आरोप करार दिया है.

सीरिया में विपक्ष का आरोप है कि राजधानी दमिश्क़ के बाहरी इलाक़ों में सरकारी सेना की गोलाबारी से सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
इमेज कैप्शन, सीरिया में विपक्ष का आरोप है कि राजधानी दमिश्क़ के बाहरी इलाक़ों में सरकारी सेना की गोलाबारी से सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
मुख्य विपक्षी गठबंधन नेशनल कोलिशन का कहना है कि मारे गए लोगों की संख्या 1,000 तक पहुंच सकती है. इसे एक नरसंहार कहा जा रहा है.
इमेज कैप्शन, मुख्य विपक्षी गठबंधन नेशनल कोलिशन का कहना है कि मारे गए लोगों की संख्या 1,000 तक पहुंच सकती है. इसे एक नरसंहार कहा जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले में ज़हरीली गैस का इस्तेमाल किया गया था लेकिन सीरियाई सेना का कहना है कि ये आरोप मनगढ़ंत हैं.
इमेज कैप्शन, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले में ज़हरीली गैस का इस्तेमाल किया गया था लेकिन सीरियाई सेना का कहना है कि ये आरोप मनगढ़ंत हैं.
इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं जिनमें लोगों को, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं रासायनिक हथियारों से पीड़ित दिखाया गया है.
इमेज कैप्शन, इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं जिनमें लोगों को, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं रासायनिक हथियारों से पीड़ित दिखाया गया है.
संयुक्त राष्ट्र रासायनिक हथियार जांच दल के प्रमुख, अके सेलस्ट्रॉम, सीरिया में ही मौजूद हैं. उनका कहना है कि वह इन आरोपों की जांच को तैयार हैं और सीरियाई सरकार को इसकी अनुमति देने के लिए कहा गया है.
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र रासायनिक हथियार जांच दल के प्रमुख, अके सेलस्ट्रॉम, सीरिया में ही मौजूद हैं. उनका कहना है कि वह इन आरोपों की जांच को तैयार हैं और सीरियाई सरकार को इसकी अनुमति देने के लिए कहा गया है.
ब्रिटेन का कहना है कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाएगा. फ्रांस का कहना है कि ऐसा जघन्य काम करने वाले को सज़ा मिलनी चाहिए.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन का कहना है कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाएगा. फ्रांस का कहना है कि ऐसा जघन्य काम करने वाले को सज़ा मिलनी चाहिए.
सीरियाई विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकारी सेना के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप ग़लत हैं. सरकार का कहना है कि यह विपक्ष की संयुक्त राष्ट्र इंस्पेक्टरों को प्रभावित करने की कोशिश है ताकि वह अपना काम ठीक से न कर पाएं.
इमेज कैप्शन, सीरियाई विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकारी सेना के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप ग़लत हैं. सरकार का कहना है कि यह विपक्ष की संयुक्त राष्ट्र इंस्पेक्टरों को प्रभावित करने की कोशिश है ताकि वह अपना काम ठीक से न कर पाएं.