पृथ्वी है तो हम हैं...

पारिस्थितिकीय अध्ययन को प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित ब्रिटिश इकॉलॉजिकल सोसायटी की सालाना फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में शामिल कुछ तस्वीरें.

पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश इकॉलॉजिकल सोसायटी के सौ साल पूरे होने के मौके पर सालाना फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए गए. पहला इनाम फ़ॉकलैंड द्वीप पर एक-दूसरे का अभिवादन करते अल्बाट्रस की लाजवाब तस्वीरों के लिए ज़ो डेवीज़ को दिया गया.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, पारिस्थितिकी और समाज वर्ग के लिए गेविन बालानटाइन को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने रेगिस्तान में एक रॉडोडेन्ड्रॉन फूल और उस बैठी एक मकड़ी के संबंध को कैमरे में कैद किया.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, डेनियल मेटकाफ़ उपविजेता रहे. उन्होंने जंगल में आग से गिरे एक झुलसे हुए एक गुलाबी ब्लडवुड पेड़ पर फिर पनपते जीवन को तस्वीर का विषय बनाया.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, पारिस्थितिकी और समाज श्रेणी के लिए बाली के जंगलों में खींची गई मैकाक्वीज़ की तस्वीर के लिए सिलव्यु पेट्रोवान को उप विजेता घोषित किया गया.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, विद्यार्थियों के वर्ग में लेवानटाइन लेपर्ड बटरफ़्लाई की इस तस्वीर से एली ज़िरकाली विजेता बने.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, विद्यार्थियों के वर्ग में ही उछलने वाली मकड़ी के मधुमक्खी का शिकार करने की जेकब बिशप की तस्वीर को दूसरा पुरस्कार मिला.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, एन्ना कार्टर को इकॉलॉजी इन एक्शन श्रेणी में उपविजेता घोषित किया गया. उन्होंने मादा टौटारा के अपने बिल में घुसने और बाहर आने की तस्वीरें खींची थीं. पहचान के लिए उसकी पूंछ पर रुई की एक रील बांधी गई थी.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, इकॉलॉजी और सोसायटी वर्ग के विजेता रहे कार्सटन मेयर. उन्होंने मेक्सिको के तट पर शार्कों की कंकालों की तस्वीर ली थी जिनके फ़िन निकाल दिए गए थे. शार्क फ़िन के ग्राहक यहां से हज़ारों किलोमीटर दूर चीन में हैं.
पारिस्थितिकी तंत्र
इमेज कैप्शन, हांस दी क्रून को लेफ़्कास, यूनान में ली गई टासेल ह्यासिन्थ की इस तस्वीर के लिए पुरस्कार दिया गया.