तस्वीरें जो बोलती हैं

दुनिया भर के कला जगत में हमेशा ही कुछ न कुछ चलता रहता है. कहीं डांस शो, कहीं कला प्रदर्शनी तो कहीं फैशन परेड. तस्वीरों में देखिए बीते हफ्ते की हलचल.

art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, अमरीका के न्यूयॉर्क शहर के पास बसे लॉन्ग आईजलैंड सिटी की एक इमारत “फाइव-प्वॉयंट्ज़” की दीवार पर बनी तस्वीर के पास से गुजरता हुआ एक व्यक्ति. “फाइव-प्वॉयंट्ज़” इमारतों की उस ऋंखला का नाम है जिनकी दीवारों पर आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग्स बनाते हैं. “फाइव-प्वॉयंट्ज़” को दीवारों पर पेंटिंग करने वाले कलाकारों का मक्का कहा जाता है.
art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के लिरिक थिएटर में ब्लू मेन ग्रुप के सदस्य मीडिया के सामने अपना फन पेश करते हुए. ब्लू मेन ग्रुप थिएटर दुनिया में उन लोगों का समूह है जो संगीत, कॉमेडी और मल्टीमिडिया को लेकर प्रयोग करते रहते हैं.
art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, कोपेनहेगन फैशन वीक के दौरान डिजायनर ऐनी सोफी की डिजाइन किए कपड़ों की नुमाइश करती मॉडलें.
art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, बीते हफ्ते न्यूयॉर्क में आयोजित हुए स्टेट फुड फेस्टिवल के दौरान डांसर मरियम डेरेक को सहारा देते हुए सर्क्वे इल्वॉयज़ डांस टीम के साथी कलाकार. मॉन्ट्रियल से काम करने वाली यह डांस कंपनी इन दिनों स्केनेक्टडी स्थित प्रॉक्टर्स थिएटर में अपना शो पेश कर रही है.
art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, टोरंटो शहर की एक आर्ट गैलरी में खास तरह के आर्टवर्क कला प्रेमियों के लिए पेश किए गए हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहे आर्ट वर्क का नाम स्ट्रेट रखा गया है. इसके निर्माण में 38 टन स्टील लगाया गया है. इसे आर्टिस्ट ऐ वीवी ने बनाया है. फोटोः एपी.
art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, ब्रिस्टल के नजदीक रैक्सैल के टिनटेसफील्ड हॉल की एक दीवार पर ‘मैडोना’ और ‘चाइल्ड विद सेंट जॉन द बैपटिस्ट’ की पेंटिंग को सावधानी के साथ लगाती हुई एक टीम. ये तस्वीरें 15 वीं सदी की हैं. सेंट जॉन वाली तस्वीर बेलिनी ने बनाई है.
art and culture कला एवं संस्कृति
इमेज कैप्शन, लंदन के ट्रैफलगर स्क्वॉयर के पास कार्टोग्राफिक्स नाम से एक ला प्रदर्शनी आयोजित की गई. आर्टिस्ट रॉबर्ट ग्रीनउड ने इस कला प्रदर्शनी को प्रमोट करने के लिए खास तरह का लिबास पहन रखा है. सेंट मार्टिन की आर्ट गैलरी में यह कला प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें कला प्रेमियों को शामिल होने का मौका दिया गया और आखिर में आठ लोगों को फुल साइज़ के आर्ट वर्क आठ पाउंड में खरीदने की पेशकश की गई.