देखिए पश्चिम बंगाल के एक गांव में लगे नागों के मेले की तस्वीरें. क्या वजह है यहां नागों की पूजा की?
इमेज कैप्शन, भारत में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से क़रीब 85 किलोमीटर उत्तर में बसे गांव पूर्बा बिशनूपुर में शनिवार को सांपों का मेला लगा. तस्वीर में मेला देखने जाते लोग नज़र आ रहे हैं.
इमेज कैप्शन, मेले में एक संपेरा 'गोखरा' नाम का सांप दर्शकों को दिखाता हुआ.
इमेज कैप्शन, पूर्बा बिशनूपुर में ये संपेरा कई तरह के सांपों को एक साथ हाथ में लेकर प्रदर्शित करता हुआ.
इमेज कैप्शन, तस्वीर में एक संपेरा टोकरी में फन फैलाए नाग को बिशनूपुर में जा रहे ग्रामीणों को दिखाता हुआ.
इमेज कैप्शन, इस मेले में जमा होनेवाले सैकड़ों लोग ख़तरनाक सांपों का आशीर्वाद लेने जुटते हैं. मान्यता है कि इन सांपों के आशीर्वाद से लोगों के जीवन में खुशहाली आती है.
इमेज कैप्शन, नाग बेहद ज़हरीले सांप माने जाते हैं. लेकिन इस विचलित कर देने वाली तस्वीर में एक संपेरा उसे मुंह में डाल कर प्रदर्शित करता नज़र आ रहा है.