समंदर की गहराईयों में ..

स्कॉटलैंड की सरकार अपने सागर के जीवों के लिए संरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए जनता की राय जानना चाहती है.देखिए इन जीवों को..

स्कॉटलैंड की सरकार का कहना है कि वो सागर के तमाम तटों को संरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए जनता की राय जानना चाहती है.
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड की सरकार का कहना है कि वो सागर के तमाम तटों को संरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए जनता की राय जानना चाहती है.
सरकार की ओर से मैरीन स्कॉटलैंड लोगों से उनकी राय पूछ रही है. जनता से विचार विमर्श 25 जूलाई 2013 को शुरु हो गया है.
इमेज कैप्शन, सरकार की ओर से मैरीन स्कॉटलैंड लोगों से उनकी राय पूछ रही है. जनता से विचार विमर्श 25 जूलाई 2013 को शुरु हो गया है.
समुद्री जीवों के लिए क्षेत्र संरक्षित करने से स्कॉटलैंड के वर्तमान सुरक्षित इलाके में बढ़ोत्तरी होगी.
इमेज कैप्शन, समुद्री जीवों के लिए क्षेत्र संरक्षित करने से स्कॉटलैंड के वर्तमान सुरक्षित इलाके में बढ़ोत्तरी होगी.
इस परियोजना में स्कॉटलैंड की सरकार की ओर से मैरीन स्कॉटलैंड , स्कॉटिश नेचुरल हैरीटेज, ज्वाइंट नेचर कंजर्वेशन कमेटी हिस्सा ले रही हैं.
इमेज कैप्शन, इस परियोजना में स्कॉटलैंड की सरकार की ओर से मैरीन स्कॉटलैंड , स्कॉटिश नेचुरल हैरीटेज, ज्वाइंट नेचर कंजर्वेशन कमेटी हिस्सा ले रही हैं.
प्रस्तावित संरक्षित क्षेत्र के लिए परियोजना के लिए समुद्री जीवन पर नज़र रखने वालों के साथ साथ वन्य जीवन और भूगर्भ विज्ञानियों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
इमेज कैप्शन, प्रस्तावित संरक्षित क्षेत्र के लिए परियोजना के लिए समुद्री जीवन पर नज़र रखने वालों के साथ साथ वन्य जीवन और भूगर्भ विज्ञानियों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
संरक्षण के प्रस्तावों पर चर्चा के लिए जन समूहों की बैठक आयोजित की जाएंगी. इसकी शुरुआत ऐडिनबर्ग में 19 अगस्त को हुई.
इमेज कैप्शन, संरक्षण के प्रस्तावों पर चर्चा के लिए जन समूहों की बैठक आयोजित की जाएंगी. इसकी शुरुआत ऐडिनबर्ग में 19 अगस्त को हुई.
जनता से की जा रही रायशुमारी तीन नवंबर 2013 को समाप्त होगी. ज़्यादा जानकारी इस लिंक से हासिल की जा सकती है
इमेज कैप्शन, जनता से की जा रही रायशुमारी तीन नवंबर 2013 को समाप्त होगी. ज़्यादा जानकारी इस लिंक से हासिल की जा सकती है.