देखिए गत्ते से बना एक चर्च

न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में गत्ते का एक चर्च बनाया गया है. इसमें 700 लोग आ सकते हैं और इसके आधी सदी तक क़ायम रहने की उम्मीद है. देखिए तस्वीरें.

गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च शहर में मुख्य रूप से कार्डबोर्ड यानी गत्ते का एक चर्च बनाया गया है. इसे आधिकारिक रूप से खोल दिया गया है.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, गत्ते का यह चर्च 19वीं सदी के अंग्रेजी चर्च की जगह अस्थाई रूप में बनाया गया है. वो चर्च एक भूकंप में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, फरवरी, 2011 में आए उस भूकंप में क्राइस्टचर्च में 185 लोगों की मौत हो गई थी.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, वह नव-गॉथिक चर्च न्यूज़ीलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च का प्रतीक चिन्ह था.
neo-Gothic
इमेज कैप्शन, गत्ते के इस अस्थाई चर्च में एक बार में 700 लोग आ सकते हैं. इसे आधी शताब्दी तक टिके रहने के लिहाज से बनाया गया है. हालांकि स्थायी चर्च के दस साल में तैयार हो जाने का अनुमान है.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, चर्च के निर्माण में मुख्यतः गत्ते के पाइपों का इस्तेमाल किया गया है जिन पर रंगीन कांच की खिड़कियां टिकी हैं.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, इसका डिज़ाइन जापानी वास्तुविद शिगेरू बान ने तैयार किया है. बान आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गत्ते से निर्माण के लिए मशहूर हैं.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, बान ने निर्माण के लिए 24 इंच के व्यास वाले गत्ते के पाइपों का इस्तेमाल किया. इन पर पानी से बचाने के लिए पॉलीयूरेथीन और आग से बचाने वाले फ़्लेम रिटारडेंट्स का लेप लगाया गया.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, इस इमारत को वाटरप्रूफ़ होना चाहिए था लेकिन भारी बारिश के बाद गत्ते के कुछ पाइप गल से गए थे जिन्हें बदलना पड़ा.
गत्ते का चर्च
इमेज कैप्शन, ढाई साल पहले 6.3 तीव्रता वाले भूकंप से उबर रहे इस शहर के लिए यह मौलिक और ख़ूबसूरत इमारत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.