एडिनबरा में 'निर्भया' की याद
दिल्ली में पिछले साल दिसंबर में एक लड़की के सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले ने दुनिया भर को झकझोर दिया.
इसके बाद कुछ महिलाओं ने तय किया कि वो अपने साथ बीती यौन हिंसा की सच्चाई दुनिया के सामने रखेंगी.
निर्भया से प्रेरित हो इन महिलाओं ने एक नाटक बनाया और अब स्कॉटलैंड के एडिनबरा फ्रिंज फेस्टिवल में खुद उसका मंचन कर रही हैं.
एडिनबरा से बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य की रिपोर्ट.