विक्रांत : भारतीय समुद्र का रखवाला

देश में ही बने भारत के पहले विमानवाहक पोत विक्रांत को लॉन्च कर दिया गया है. तस्वीरों में देखिए विक्रांत की कुछ झलकियां.

विक्रांत
इमेज कैप्शन, देश में ही बने विमानवाहक पोत विक्रांत को कोच्चि में लॉन्च किया गया.
विक्रांत
इमेज कैप्शन, कोच्चि के शिपयार्ड में रक्षा मंत्री एके एंटनी, उनकी पत्नी एलिजा़बेथ एंटनी, केंद्रीय जहाज़रानी मंत्री जीके वासन और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल डीके जोशी.
आईएनएस विक्रांत
इमेज कैप्शन, भारतीय नौसेना के अधिकारी विक्रांत के स्वागत में खड़े हुए.
आईएनएस विक्रांत
इमेज कैप्शन, विक्रांत के लॉन्च के साथ ही भारत- ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमरीका जैसे देशों में शामिल हो गया है. खबरों के अनुसार अभी यह क्षमता चीन के पास भी नहीं है.
आईएनएस विक्रांत
इमेज कैप्शन, विक्रांत के ऑन बोर्ड सिस्टम, कनेक्टिविटी, केबल, एयरकंडीशनिंग प्लांट, वाटर फिल्टरेशन प्लांट है, इस तरह बहुत सी चीजें हैं जो अब फिट की जाएंगी. इसमें लगभग तीन-चार साल और लग जाएंगे.
आईएनएस विक्रांत
इमेज कैप्शन, भारतीय नौसेना का कहना है कि 2016-17 के शुरू में समुद्री परिक्षण शुरू होंगे. 2018 में इसको शुरू किया जाएगा.
आईएनएस विक्रांत
इमेज कैप्शन, विक्रांत के निर्माण में करीब 5 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके बाद बनने वाले अन्य विमान वाहक पोत सस्ते पड़ेंगे.