संगीत के कई रूप और मायने होते हैं. इस मशहूर म्यूज़िक फ़ेस्विटल में हज़ारों दीवानों के अंदाज़ देखने लायक हैं.
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड में होने वाले ब्लड स्टॉक हेवी मेटल फेस्टिवल में दुनिया के मशहूर हेवी मेटल संगीत बैंड आते हैं. इनमें कुछ नामचीन और कुछ बिलकुल नए बैंड होते हैं और लोगों का जुनून देखने लायक होता है.
इमेज कैप्शन, संगीत फ़ेस्टिवल में दूर दूर से लोग हिस्सा लेने आते हैं.
इमेज कैप्शन, हेवी मेटल पारंपरिक रूप से रॉक संगीत का ही एक रूप है. हेवी मेटल में ऊंची आवाज़ वाले गिटार, ज़बरदस्त ड्रम और ज़ोरदार बोल का इस्तेमाल होता है.
इमेज कैप्शन, पॉल ग्रेगरी और विंस ब्रदरीज ने ब्लड स्टॉक हेवी मेटल फेस्टिवल की शुरुआत की थी.
इमेज कैप्शन, ब्लड स्टॉक फेस्टिवल में आने वाला पहला बैंड सैक्सन था. सैक्सन के बाद कई बैंड इस फेस्टिवल से जुड़े.
इमेज कैप्शन, ब्लड स्टॉक फेस्टिवल में हर साल पूरे ब्रिटेन से संगीत के दीवाने
इकट्ठा होते हैं.
इमेज कैप्शन, हेवी मेटल के दीवाने ज़ोर-ज़ोर से सिर हिलाकर इस संगीत का
लुत्फ उठाते हैं.
इमेज कैप्शन, स्टॉर्मब्रिंगर, गामा बम, स्किल ट्रॉन, फायरविंड, हेल, लास्ट इन लाइन, स्लेयर जैसे कई मशहूर बैंड ने इस साल के ब्लड स्टॉक हेवी मेटल फेस्टिवल में शिरकत की.