जब लंदन होली के रंगों से सराबोर हो गया...

भारत में भले ही होली बीते महीनों हो चुके हैं लेकिन ब्रिटेन के लोगों को शायद अब फुरसत मिली होली खेलने की.

होली
इमेज कैप्शन, यूँ तो भारत में होली बीते कई महीने गुज़र गए लेकिन कुछ दिन पहले लंदन में इसकी मस्ती नज़र आई.
होली
इमेज कैप्शन, लंदन के बैटरसी पावर स्टेशन इलाक़े में होली का त्यौहार काफ़ी धूमधाम से मनाया गया.
होली
इमेज कैप्शन, इस अनोखी होली में लंदन का बैटरसी पावर स्टेशन इलाका पूरी तरह रंगों से सराबोर हो गया.
होली
इमेज कैप्शन, रंग की मस्ती और उमंग में डूबे लोगों को देख कर सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि धरती चाहे परदेस की हो लेकिन रंग भारतीय होली जैसा ही चढ़ा है.
होली
इमेज कैप्शन, रंगों की मस्ती में हर उम्र और वर्ग के लोग डूबे और त्योहार का लुत्फ उठाया.
होली
इमेज कैप्शन, लंदन की होली में मस्ती में झूमते युवक और युवतियाँ.