जामा मस्जिद में इफ़्तार

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद इलाक़े में लोगों ने किस तरह इफ़्तार किया.

जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, रमजान के मौके पर शाम की रोशनी में जगमगाती दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, रमजान का महीना सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत करने में मददगार साबित होता है. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद के बाहर फोटो खिंचवाते बच्चे
इमेज कैप्शन, जामा मस्जिद के बाहर फोटो खिंचवाते बच्चे
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, जामा मस्जिद के बाज़ारों मे आजकल काफ़ी रौनक रहती है और लोग जमकर खरीदारी करते हैं. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का मौका देने वाला यह महीना हर बंदे के लिए नेमत है. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, टोपियों का इस्लाम में बड़ा महत्व है. लाल किले के बाज़ारों में मौजूद इन टोपियों को देखकर ये बच्चा भी मचल उठा. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, ईद का मौका बच्चों के लिए खास होता है. वाल्देन बच्चों के लिए नए कपड़े और उपहार खरीदते हैं. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, जामा मस्जिद में वज़ू करते मोमिन. मोमिनों को अल्लाह से प्यार और लगन जाहिर करने का ये खास मौका है. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, रोजा न सिर्फ भूख और प्यास बल्कि हर निजी ख्वाहिश पर काबू करने की कवायद है. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, अल्लाह ने इसी महीने में दुनिया में कुरान शरीफ को उतारा था जिससे लोगों को इल्म और तहजीब की रोशनी मिली. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, इस महीने में सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपनी कुल सम्पत्ति का एक निश्चित हिस्सा निकालकर उसे जकात के तौर पर गरीबों में बाँटते हैं. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, यह महीना मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देने वाले इस्लाम के सार तत्व को भी जाहिर करता है. (तस्वीर- अंकित पांडे)
जामा मस्जिद, इफ्तार
इमेज कैप्शन, रमजान में बंदे को एक रकात फर्ज नमाज अदा करने पर 70 रकात नमाज का सवाब 'पुण्य' मिलता है. (तस्वीर- अंकित पांडे)