दुआ में उठे हाथ

दुनिया के कई हिस्सों में गुरुवार को ईद मनाई गई.

ईद के मुबारक मौके पर मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों लोगों ने नमाज अदा की. फोटो-मघु पाल
इमेज कैप्शन, ईद के मुबारक मौके पर मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों लोगों ने नमाज अदा की. फोटो-मघु पाल
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, रमज़ान का महीना ख़त्म होने के बाद ईद अगले महीने यानी शव्वाल की पहली तारीख़ को मनाई जाती है. ये तस्वीर लीबिया के बेनगाज़ी शहर की है.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक चौक में ईद की विशेष नमाज़ पढ़ते लोग.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, गज़ा पट्टी में सुबह की नमाज में हिस्सा ले रहीं युवतियां. ईद से पहले रमज़ान के महीने में मुसलमान रोज़ा रखते हैं.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, मध्य एशिया में किर्गिस्तान मुख्यत: मुस्लिम देश है. राजधानी बिष्केक में ईद के मौके पर नमाज़ पढ़ते श्रद्धालु.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन के वालबी इलाके में ईद मनाते लोग.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में नमाज़ पढ़ता एक व्यक्ति. अफ़ग़ानिस्तान में एक घटना में एक परिवार के कई लोग बम धमाके में मारे गए.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के परांगकुसुमो समुद्रतट पर नमाज़ पढ़ती महिलाओं के बीच ये छोटी बच्ची आईसक्रीम का आनंद ले रही है.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, सउदी अरब के रियाद शहर में तुर्की बिन अबदुल्लाह मस्जिद में नमाज़ पढ़ते लोगों के बीच एक नन्हा बच्चा.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, ईद के मौके पर लोग अपने घरों को लौटते हैं., फिर इसके लिए कोई भी तरीका क्यों न अपनाना पड़े. ये तस्वीर बांग्लादेश की है जहां यात्री ट्रेन की छतों पर बैठे हैं. लेकिन ये ख़तरनाक साबित हो सकता है. स्थानीय अख़बारों में 'ओवरलोडिंग' की वजह से लोगों के मरने की ख़बरें छपी हैं.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, चीन के कई अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम हैं. इस तस्वीर में बीजिंग की ऐताहासिक नियुजिए मस्जिद के पास से गुज़रती एक हुई समुदाय की युवती.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, मिएस्तोवा रावना गांव में बोस्नियाई मुस्लिम सुबह की नमाज़ के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारक़बाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ईद उल-फितर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के लाहौर में ईद की खरीदारी करती महिलाएं.