बॉलीवुड का काम संदेश देना नहीं: शाहरुख़

शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण अपनी फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए लंदन पहुंचे. वहां उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क की संवाददाता शबनम महमूद से ख़ास बातचीत में अपनी फ़िल्म के अलावा बॉलीवुड और आईपीएल पर भी बातें की.

आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग के ताज़ा विवाद पर शाहरुख़ ने कहा कि ये बेहद निराशाजनक है लेकिन इस सबके बावजूद वो आईपीएल से जुड़े रहेंगे.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि समाज में जो भी ग़लत हो रहा है उसके लिए बॉलीवुड को दोष देना ग़लत है.

दीपिका ने भी शाहरुख़ की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि बॉलीवुड का मुख्य उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है और कलाकारों से हर बार किसी संदेश की उम्मीद करना ग़लत है.

देखिए इस बातचीत का एक छोटा हिस्सा.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hinhttp://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtmldi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)