फूलों के मेले की इंद्रधनुषी तस्वीरें

हेती में तीन दिन का फूलों का उत्सव हुआ है. सरकार और हेती के रईसों द्वारा आयोजित इस उत्सव में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.

haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, हेती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में हजा़रों लोग इस उत्सव में शामिल हुए. कोई फूलों तो कोई तितलियों की तरह सज़ा हुआ था.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, हेती के राष्ट्रपति मिशेल मार्टेली ने दुवेलिए काल के इस उत्सव को हाल ही में फिर शुरू करवाया है.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, सरकार और हेती के रईसों द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, उत्सव को सुचारू रूप से चलाने और सुरक्षा के लिए हेती पुलिस के 5,000 जवानों को तैनात किया गया था.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, फूलों और मस्ती का यह उत्सव पोर्ट ओ प्रिंस में 28 से 30 जुलाई तक तीन दिन चला.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, हेती के राष्ट्रीय नायक जॉन जैक का रूप धरे एक प्रतिभागी. उनके पीछे उनके साथी देश की समस्याओं को एक ताबूत के रूप में लेकर चल रहे हैं.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, हज़ारों लोग उत्सव में प्रतिभागी के रूप में शरीक होते हैं तो लाखों इन्हें देखने के लिए जुटते हैं.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, मंगलवार को उत्सव के आखिरी दिन रात भर लोग मस्ती करते रहे.
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, हेती में उत्सवों का मौसम जनवरी से शुरू हो जाता है और इनमें हेती की पारंपरिक संगीत, परंपराओं का जोर रहता है..
haiti flower carnival
इमेज कैप्शन, स्थानीय परंपराओं और जीवन शैली का असर बैंजो बजाते इस आदमी में देखा जा सकता है. जो एक सांप लेकर उत्सव में शामिल हुआ है.