वीके कृष्ण मेननः पंडित नेहरु आपके प्रधानमंत्री हैं

15 अगस्त 1947 को भारत की आज़ादी से पहले क्या हो रहा था? बीबीसी हिंदी के लिए 1997 में मधुकर उपाध्याय ने 'पचास दिन पहले, पचास साल बाद' नाम से रिपोर्टें बनाई थीं जिसमें सिलसिलेवार ढंग से आज़ादी के पहले की घटनाओं का ज़िक्र था.

इस सीरीज में जानिए दस जुलाई 1947 की घटनाओं के बारे मे.

ब्रितानी प्रधानमंत्री ने जिन्ना के पाकिस्तान और लार्ड माउण्ट बेटेन के भारत का गर्वनर जनरल बनने की घोषणा की. रियासतों के बारे में उन्होनें कहा कि अभी उनके पास सोचने के लिए समय है कि वे भारत में शामिल होना चाहते हैं या पाकिस्तान में. कलकत्ता में फिर गोलीबारी हुई. दिल्ली में संविधान सभा की एक समिति ने राष्ट्रीय झंडे में चरखे की जगह चक्र रखने की सिफारिश की.